माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच अदावत राजू पाल हत्याकांड के बाद शुरू हुई। बसपा विधायक राजू पाल की हत्याकांड के बाद उमेश पाल को अतीक गिरोह ने अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया। अतीक गिरोह लगातार उमेश को टार्चर करता रहा, लेकिन वह डिगे नहीं, अलबत्ता बिना डरे लड़ते रहे। शुक्रवार को भी वह कोर्ट में अतीक गिरोह द्वारा खुद के अपहरण के मामले में गवाही देने कोर्ट गए थे। 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की सुलेम सराय क ...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चीनी उद्योग के नवाचारों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि बीते छह वर्षों में प्रदेश की चीनी मिलों ने आधुनिकता की जो राह पकड़ी है, उससे आज यूपी की चीनी मिल, एक सामान्य चीनी उत्पादन करने वाली मिल से आगे बढ़कर 'शुगर कॉम्प्लेक्स' के रूप में उभर कर आई है। एक ही परिसर में चीनी भी बन रहा, कोजन प्लांट भी है, तो ऑक्सीजन प्लांट और एथनॉल प्लांट भी है। उन्होंने कहा है ...
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे और दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रयागराज में बमरौली एयरपोर्ट पर 3.40 बजे मुख्यमंत्री का विमान उतरा, वहां से वह हाई कोर्ट पहुंचे थे। बता दें हाई कोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उसका शुभारंभ किया। ...
प्रयागराज : थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए अब उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इस कदम से उनको तमाम सरकारी योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। किन्नरों के पहचान पत्र बनाने का कार्य संगम नगरी प्रयागराज में शुरू कर दिया गया है। डीएम की ओर से यह पहचान पत्र दिए जाएंगे। अब तक जिले में 3 किन्नरों को पहचान पत्र निर्गत किए गए हैं। इस बात की जानकारी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नं ...
वाराणसी. पिछले कुछ समय में युवाओं के बीच टैटू बनवाने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन कई बार फैशन के कारण परेशानियां भी सामने आती हैं. धर्मनगरी वाराणसी में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दर्जनों युवा एचआईवी (HIV) पॉजिटिव मिले हैं और इन सभी ने कहीं ना कहीं से टैटू बनवाया है. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि टैटू बनवाने में यूज की गई सुई के कारण यह संक्रमण फैला है. फिलहाल यह मामले सामने आने से हड़कं ...
कोरोना वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज (प्रिकॉसन) के लिए रविवार को महाभियान शुरू हुआ। 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज निःशुल्क लग रही है। रविवार को 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए सभी सेंटरों पर वैक्सीन भेज दी गई है। सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हुआ है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिक से अधिक लोगों को प्रिकॉसन डोज लगाने के लिए सात को ...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) 2021 स्क्रीनिंग परीक्षा में 72.26 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 962 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित परीक्षा में कुल 13788 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि 9963 (72.26%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 3825 अनुपस्थित रहे।
प्रयागराज। शाइन सिटी के डॉयरेक्टर राशिद और उसके भाई आसिफ के खिलाफ अजय सिंह ने कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में लाखों रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित अजय ने पुलिस को बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस बीच शाइन सिटी के वाइस प्रेसीडेंट जसीम खान ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में ले जाकर कंपनी की स्कीम के बारे में जानकारी दी। छह दिसंबर 2018 को 25 हजार और इसके बा ...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक बुंदेलखंड में चार सौ करोड़ साल पुराने पत्थर, बहुमूल्य धातुओं और खनिजों की खोज करेंगे। विश्वविद्यालय के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंस विभाग के प्रो. जेके पति को अर्थ साइंसेज मंत्रालय ने 70.73लाख रुपये का प्रोजेक्ट प्रदान किया है। प्रो. पति ने बताया कि उनकी टीम बुंदेलखंड में 400 करोड़ साल पुराना पत्थर भी खोज रही है। सफलता जल्द मिलने की संभावना है। प्रो. जे ...
लखनऊ में आज बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। मिशन 2024 को लेकर हो रही बैठक में लोकसभा चुनाव के अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत तमाम नेता पहुंचे हैं।
इसके अलावा एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू लखनऊ दौरे पर आज रहेंगी। वह शाम तीन बजे लखनऊ पहुंचेंगी। ...
बकरीद को लेकर लखनऊ के बाजारों में रौनक है। खास तौर पर बकरा मंडी में तो एक से बढ़कर एक बकरे डिमांड में हैं। सबसे ज्यादा बाहुबली बकरा डिमांड में है। उसके बाद तोतापुरी और अजमेरी बकरे की मांग है। कोरोना काल के दो साल बाद ईद अल-अज़हा पर बाजारों में रौनक है। आईआईएम रोड स्थित जागर्स पार्क पर बकरा मंडी सज चुकी है। दुकानदार बताते हैं कि सुबह से खरीदारों की भीड़ शुरू हो जाती है, जो देर रात तक मौजूद रहती है।
...
जोधपुर के मुथरा दास माथुर (MDM) अस्पताल में मुर्दाघर के बाहर मृतक के परिजन कफन और एंबुलेंस लेकर खड़े थे। उन्होंने मरने वाले घर के सदस्य के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां कर ली थी। लेकिन अचानक मुर्दाघर के अंदर ऐसी क्या गड़बड़ हो गई कि वहां हंगामा मच गया। परिजनों को अब भी मृतक के अंतिम संस्कार का इंतजार है। पूरा मामला थाने की दहलीज तक पहुंच गया है।
दरअसल बीते 21 जून को भ ...
यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि अग्निपथ' योजना का विरोध कर रहे युवाओं समाजविरोधी तत्व भड़काकर हिंसा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाजनकारी ताकतें हमेशा ही समाज में उपद्रव करने की फिराक में रहती हैं, इस बार इन्होंने युवाओं को अपना टूल बनाने की साजिश की है। डिप्टी सीएम ने युवाओं को समाजविरोधी ताकतों के हाथ का खिलौना बनने से बचने की जरूरत बताते हुए अग्निपथ योजना का लाभ उठाने के ...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर कोई भी स्टांप शुल्क नहीं देना होगा । मात्र 5 हजार के स्टाम्प पर रजिस्ट्री होगी और 1 हजार प्रोसेसिंग फीस लगेगी। खून के रिश्तों में अगर प्रॉपर्टी ट्रांसफर होती है, तो अब स्टांप रजिस्ट्री नहीं देनी पड़ेगी। योगी सरकार ने कैबिनेट में इस फैसले को पास किया है। अब महज छह हजार रुपए के खर्च पर लाखों-करोड़ों की प्रॉपर्टी को ट्रांसफर किया जा सकता है। अभी तक सात फीसदी स ...
उन्नाव. भारतीय जनता पार्टी (बीेजेपी) के चर्चित सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर-प्रयागराज समेत यूपी के अन्य जिलों में मुसलमानों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी के आरोपियों पर चल रहे बुलडोजर विवाद में कहा है कि देश में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है और देश संविधान से चलेगा, ना कि किसी फतवे से। साक्षी महाराज ने कहा कि अगर शुक्रवार को पत्थर चलेंगे तो शनिवार को बुलडोजर भी चले ...
यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर भाजपा के नौ और सपा के चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनमें उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं। सपा के विजयी चार सदस्यों में स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जस्मीर अंसारी और शाहबाज खान हैं। विधान परि ...
कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों मारे गए हिंदुओं के मोक्ष के लिए काशी में पिशाच मोचन तीर्थ पर 15 जून को त्रिपिंडी श्राद्ध होगा। यह श्राद्ध प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर कश्मीरी ब्राह्मणों के प्रतिनिधि के स्वरूप करेंगे।
कश्मीर में हुए नरसंहार में सैकड़ों हिन्दू मारे गये। उनमें से न जाने कितने ऐसे परिवार थे जिनका श्राद्ध तक नहीं हुआ। सनातन धर्म के मान्यता के अनुसार ...
निगमीकरण के बाद ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड में तब्दील आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी (ओईएफ) ने बुलेट रेजिस्टेंस जैकेट तैयार की है। भाभा कवच के नाम से तैयार ये बुलेट प्रूफ जैकेट गर्दन से लेकर जांघ तक एके-47 की गोलियों से रक्षा करेगी। मिदानी समूह के साथ संयुक्त रूप से बनाई गई ये जैकेट 360 डिग्री बुलेट प्रोटेक्शन से लैस ओईएफ की पहली जैकेट है। मंगलवार को असम पुलिस को ये जैकेट सौंपी गई। एक बड़ा बदलाव और आया ह ...
कानपुर में बीते 3 जून को बवाल करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज हो गई है। सोमवार को कानपुर पुलिस ने हिंसक झड़प में शामिल 40 संदिग्धों का पोस्टर जारी किया है। कानपुर पुलिस ने इन संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद जारी किए। पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की अपील की। इसके अलावा पुलिस ने ऐलान किया है कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने सूचना दे ...
कानपुर में बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही देशदीपक की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड ने भाई संग मिलकर की थी। पुलिस ने कत्ल के 24 घंटे के अंदर दोनों को बिहार के सीवान से गिरफ्तार कर लिया है। दो और लोगों की तलाश की जा रही है। जिस चापड़ से सिपाही का गला काटा गया, वह अभी नहीं मिला है।
बिल्हौर थाने में 2019 से तैनात सिपाही देश दीपक थाने से कुछ दूर किराए पर कमरा लेकर रहता था। बुधवार को क ...
प्रयागराज : एक प्रॉपर्टी के विवाद में भाई-बहन की लड़ाई गैंगरेप, डिजिटल रेप और छेड़खानी तक पहुंच गई है। युवती ने अपने सगे भाई समेत दो नामजद व अन्य के खिलाफ मारपीट, हमला, डिजिटल रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। भाई की ओर से युवती के पति पर छेड़खानी समेत संगीन आरोपों के साथ क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिवकुटी पुलिस दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।
युवती का ...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में राममंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया। इसके बाद वे रामलला सदन मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में किया गया है। मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो गया। यह अयोध्या में द्रविड़ शैली बना पहला मंदिर है। मंदिर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि आप दक्षिण भारत के किसी मंदिर में आ गए हों। यह ...
जमियत-ए-उलमा-हिन्द की सहारनपुर के देवबंद में चल रही बैठक में आज दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बैठक में जमीयत जमियत के ओल्माओ ने आज सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित कर कहा है कि “समान नागरिक संहिता क़ानून” किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जा सकता है। जमीयत के प्रस्ताव में लिखा गया है कि “समान नागरिक संहिता क़ानून” को लागू करना इस्लाम में हस्तक्षेप करने जैसा होगा। जमीयत उ ...
प्रयागराज थाना शंकरगढ़ : डकैती की योजना बनाते हुए दुर्दांत और घातक नबला खरवार गैंग से संबंधित इस गैंग के सहयोगी बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़. गिरफ़तारी के दौरान बदमाशों ने झोंक दी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग. प्रयागराज पुलिस पहले से ही मुस्तैद और सुसज्जित थी। सिखलाए हुए तरीक़ों से हिकमत अमली के साथ हुई कार्यवाही के दौरान सरग़ना समेत कुल 09 डकैत हुए गिरफ़्तार.
प्रयागराज। नैनी के अरैल इलाके में हॉरर किलिंग के मामले में गुरुवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने गोली लगने से जख्मी छात्रा के घरवालों से पूछताछ की। छात्रा आयुषी मिश्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। अपनी बेटी आशुषी और छात्र अरुणव सिंह को गोली मारने वाले पिता को गुरुवार दोपहर बाद जेल भेजने की तैयारी है। पुलिस अधिकारी छात्रा के पिता से कई बिंदुओं पर जानकारी जुटा रहे हैं। गुरुवार सुबह पुलिस ने छात्रा के पड़ोस में रहने वा ...
प्रयागराज: लोगों को कभी कपड़ों और वेश-भूषा से जज नहीं करना चाहिए। यह बात प्रयागराज (Prayagraj) के सीएमओ आफिस के कुष्ठ रोग विभाग में काम करने वाले स्वीपर को देखकर सही साबित होती है। स्वीपर को देखकर हर कोई उसे भिखारी समझता है। इसी वेशभूषा के जरिए वह लोगों से पैसे मांग कर अपने घर का खर्च चलाता है। लेकिन, ऊपर से ऐसा दिखने वाला स्वीपर करोड़पति है। सुनकर दंग रह गए, जी हां यह हकीकत है। स्वीपर के खाते में 70 लाख रुपये ...
राशन कार्ड सरेंडर करने या अपात्रों से रिकवरी करने के मामले पर प्रदेश सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है। खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने कहा है राशन कार्ड सरेंडर करने का कोई आदेश शासन या उनके स्तर से जारी नहीं किया गया है। राशन कार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है और न तो कार्ड निरस्तीकरण और न ही वसूली के लिए कोई आदेश जारी हुआ है। एक अप्रैल, 2020 से अब तक प्रदेश में कुल 29.53 लाख नए राशन कार्ड विभाग द्व ...
यूपी में बिजली कटौती से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेशभर में शहर से लेकर गांव तक अब शाम से सुबह तक कोई कटौती नहीं होगी। सरकार ने विभाग को महंगे दरों पर भी बिजली खरीदने की स्वीकृति दी है। पावर काॅरपोरेशन अब शाम ढलने के बाद से सुबह के उजाले तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली देगा।
शासन ने पावर एक्सचेंज से रात के समय मंहगे दरों पर भी बिजली खरीदने की स्वीकृत ...
कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ से दो-दो सीट के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड से एक-एक सीट की उम्मीद लगा रही है।
कांग्रेस स्वशासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ के अलावा गठबंधन की सरकारों की बदौलत राज्यसभा की दस सीटें हासिल करने का जुगाड़ लगा रही है। जून में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व सहयोगी दलों के साथ गठबंध ...
थाना कर्नल गंज प्रकरण / कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा अनावश्यक बल प्रयोग संबंधी प्रकरण में-
अब तक कुल 6 पुलिस कर्मी (01 INSP, 02 SI और 3 Constables निलम्बित किए गए हैं।)
1. INSP राकेश भारती (प्रभारी मीडिया सेल)
2. SI शैलेन्द्र यादव (सहायक प्रभारी मीडिया सेल)
3. SI कपिल कुमार चहल (चौकी प्रभारी ऐनी बेसेंट, थाना कर्नल गंज)
...कड़ाधाम कोतवाली के रजपालपुर नरवा सिपाह निवासी राजीव मौर्या काफी पहले गुलामीपुर में आकर परिवार समेत रहने लगे थे। यहां पर उन्होंने खुद का फर्नीचर का व्यवसाय शुरू किया। घर के बाहर दुकानें बनवाकर उन्हें किराए पर उठाया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी भाजपा नेता राजीव मौर्या बुधवार देर रात संदिग्ध हालत में लापत ...
सर्वप्रथम प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी ने गणेश जी की आरती उतारी और अपने परिवार के लिए प्रार्थना की प्रार्थना में महापौर ने अपने शत्रुओं से परिवार की रक्षा की प्रार्थना की और आशीर्वाद प्राप्त कियाl
इसके उपरांत शोभा यात्रा प्रारंभ हो गई इस शोभायात्रा में दर्जनभर डीजे बाहर से आए हुए ढोल ताशे के कलाकारों ने भक्तजनों को लुभाते रहे भक्तजन जगह-जगह गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त क ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं। गोरखपुर सदर सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र शुक्ल की पत्नी को समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ लड़ा सकती है. गोरखपुर शहर सीट पर सपा डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को पहली प्राथमिकता पर रख रही है. उनसे बात न बन पाने की स्थिति में मुख्यमंत ...
लखनऊ : यूपी में भी कोहरा-धुंध और दीपावली पर फोड़े गए पटाखों ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है। हालत यह है कि यूपी के सात शहरों में दिल्ली से भी ज्यादा हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब 385 रहा। वहीं, आगरा-कानपुर समेत सात शहरों में यह 400 के पार चला गया है। धुंध के कारण आगरा में ताजमहल भी धुंधला नजर आया।
ताजमहल के प ...
जस्टिस राजेश बिंदल ने सतलुज यमुना जल से रिलेटेड विवाद में एराडी टिब्यूनल के सामने और सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के साथ हरियाणा का पक्ष रखा था. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा हाई कोर्ट में राज्य इनकम टैक्स का भी केस देखा. इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए राजेश बिंदल, कोलकाता HC के एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर दे रहे थे सेवाएं जस्टिस राजेश बिंदल को इलाबाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है
राष्ट्रपति रामनाथ ...
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को रोका नहीं जाएगा बल्कि उन्हें समय पर पूरा कराया जाएगा। बसपा के संस्थापक कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मायावती ने कहा कि जनता उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी ह ...
समाधि पूजा, पुष्पांजलि, दीपदान के बाद देश भर से पहुंचे महामंडलेश्वरों-महंतों के हाथों चादर विधि की रस्म पूरी होने के साथ ही मंगलवार को बलवीर गिरि ने प्रयागराज के बाघंबरी मठ की गद्दी संभाल ली। चादर विधि के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े की ओर से उन्हें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर बाघंबरी मठ का महंत नियुक्त किया गया। ताजपोशी के बाद नए महंत बलवीर ने अपने गुरु की समाधि पर शीश नवाया और उ ...
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश में स्वच्छता अभियान का बिगुल फूंका. आज उन्होंने स्वच्छता को नागरिकों के मान-सम्मान से भी जोड़ा और देश प्रेम से भी. ऐसे में आज हम इस पूरे कैंपेन का विश्लेषण करेंगे और आपको देश के सबसे स्वच्छ और सबसे अस्वच्छ शहर में भी ले चलेंगे. ताकी आप समझ सकें कि देश को इस स्वच्छता अभिया ...
चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) ने महाराष्ट्र में भी खूब तबाही मचाई है.’गुलाब’ के कहर की वजह से महाराष्ट्र में खेती की जमीन को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है. सरकारी आंकलन के मुताबिक राज्य की करीब 30 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेती को नुकसान (Crops Damage) पहुंचा है. बताया जा रहा है कि 36 जिल ...
कृषि मशीन विनिर्माताओं और डीलरों को देश भर में अपने उत्पादों को एक समान कीमत पर बेचने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय मंत्री कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने यह जानकारी दी. मंत्री ने यह बयान गोवा में केंद्र प्रायोजित कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन पर राज्य के कृषि मंत्री चंद्रकांत कावलेकर और अधिकारियों के साथ सम ...