चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) ने महाराष्ट्र में भी खूब तबाही मचाई है.’गुलाब’ के कहर की वजह से महाराष्ट्र में खेती की जमीन को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आई है. सरकारी आंकलन के मुताबिक राज्य की करीब 30 लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेती को नुकसान (Crops Damage) पहुंचा है. बताया जा रहा है कि 36 जिलों में से करीब 21 जिले ‘गुलाब’ की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
कृषि मंत्री दादासाहेब भूसे (Maharashtra Agriculture Minister) ने बताया कि शुरुआती आंकलन के मुताबिक फसल का नुकसान 30 लाख हेक्टेयर से अधिक है. उन्होंने कहा कि एक बार जमीन का मूल्यांकन होने के बाद सटीक जानकारी सामने आ सकेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि चक्रवाती तूफान की वजह से नुकसान और भी बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कुल 36 जिलों में से 21 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
खबर के मुताबिक मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों – बीड, लातूर, औरंगाबाद, हिंगोली, उस्मानाबाद, नांदेड़, परभणी, जालना में चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ की वजह से भारी बारिश और बाढ़ से हालात पैदा हो गए थे. पूर्वी विदर्भ की तुलना में पश्चिमी विदर्भ बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ था. बुलढाणा, अकोला, अमरावती, यवतमाल और वाशिम जिले तूफान की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि फसल के नुकसान का पंचनामा तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिन जगहों पर मूल्यांकन के लिए जाने की जरूरत होती है, उस काम को भी 10 दिनों के भीतर पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इलाकों में बाढ़ की वजह से कुछ दिक्कतें आ रही हैं. अधिकारी साइट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
गुलाब तूफान से हुए किसानों के नुकसान पर कृषि मंत्री ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि किसानों को एक साल से भी कम समय में तीसरी बार प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है. पहले चक्रवात निसर्ग से उनको नुकसान उठाना पड़ा था. फिर तौतके और अब इस चक्रवाती तूफान गुलाब ने भारी तबाही मचाई है.
शनिवार को मराठवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर जाने से पहले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह एक गंभीर स्थिति है. सरकार को तत्काल मदद देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचनामा की प्रक्रिया उन किसानों को राहत देने में देरी करने का बहाना नहीं हो सकती, जिनके खेतों में पानी भर गया ह. उन्होंने सब कुछ खो दिया है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers