प्रयागराज : थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को मुख्यधारा में लाने के लिए अब उनके पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इस कदम से उनको तमाम सरकारी योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। किन्नरों के पहचान पत्र बनाने का कार्य संगम नगरी प्रयागराज में शुरू कर दिया गया है। डीएम की ओर से यह पहचान पत्र दिए जाएंगे। अब तक जिले में 3 किन्नरों को पहचान पत्र निर्गत किए गए हैं। इस बात की जानकारी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंदगिरी टीना मां ने दी है। सर्किट हाउस में किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि हर अस्पताल में किन्नरों के लिए 5 बेड का अलग वार्ड भी बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रयागराज के मोती लाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल से हो चुकी है।
किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंदगिरी टीना मां के मुताबिक थानों में भी किन्नरों की समस्याओं को सुनने के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर बनने वाले पब्लिक टायलेट में पुरुष और महिला के साथ ही थर्ड जेंडर के लिए भी अलग टायलेट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में किन्नरों की गणना होगी और इसका पूरा विवरण तैयार करके राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि किन्नरों के वेलफेयर के लिए योजनाएं लाई जा सके और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन भी कराया जा सके। प्रदेश की योगी सरकार ने किन्नर समाज की समस्याओं को देखते हुए प्रदेश में किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया है। जिसके तहत हर जिले में किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य जाकर बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। जिससे किन्नरों की समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी टीना मां अब तक यूपी के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बैठक भी कर चुकी हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers