कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ से दो-दो सीट के अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड से एक-एक सीट की उम्मीद लगा रही है।
कांग्रेस स्वशासित राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ के अलावा गठबंधन की सरकारों की बदौलत राज्यसभा की दस सीटें हासिल करने का जुगाड़ लगा रही है। जून में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व सहयोगी दलों के साथ गठबंधन में अपने हिस्से की सीटें सुनिश्चित करा रहा है।
वहीं किस नेता को मौका दिया जाए, इसे लेकर रायशुमारी कर रहस है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता फिर से वापसी चाहते हैं तो कुछ नए नेता अपनी उपयोगिता और सक्रियता के नाते राज्यसभा पहुंचना चाहते हैं।
राज्यसभा जाने वाले नेताओं में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, पी. चिदंबरम, कुमारी सैलजा, राजीव शुक्ला, मिलिंद देवड़ा, सुबोध कांत सहाय, पवन खेड़ा, प्रवीण चक्रवर्ती, दिनेश खोड़निया, राजीव गौड़ा आदि के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
इसमें से कुछ नेताओं का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है और कुछ का होने वाला है। इसमें जयराम रमेश को फिर से भेजा जाना तय माना जा रहा है। साथ ही पार्टी संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपना चाहती है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers