लखनऊ : यूपी में भी कोहरा-धुंध और दीपावली पर फोड़े गए पटाखों ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है। हालत यह है कि यूपी के सात शहरों में दिल्ली से भी ज्यादा हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब 385 रहा। वहीं, आगरा-कानपुर समेत सात शहरों में यह 400 के पार चला गया है। धुंध के कारण आगरा में ताजमहल भी धुंधला नजर आया।
ताजमहल के पार्श्व महताबबाग में प्री-वेडिंग शूट करवाने आए तमाम कपल्स को ताजमहल धुंधला होने के कारण फोटोग्राफी के लिए इंतजार करना पड़ा। धंधु का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा। लखनऊ से आगरा आने वाली फ्लाइट सोमवार को सुबह 50 मिनट की देरी से आई। फ्लाइट का आगरा आने का समय सुबह 8.25 बजे का है, लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट यहां पर सुबह 09.15 बजे लैंड हुई।
कानपुर में सोमवार सुबह 9 बजे तक प्रदूषण का स्तर देश में सबसे ज्यादा था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 483 तक पहुंच गया। दोपहर में 428 रिकॉर्ड हुआ। जबकि दिल्ली में पंजाबी बाग में सबसे ज्यादा 411 दर्ज किया गया, जो सांस लेने लायक भी नहीं है।
देश में पॉल्यूशन के मामले में कानपुर और लखनऊ टॉप-5 शहरों में रहते हैं। कानपुर, आगरा, लखनऊ और मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब दर्ज किया गया है। चारों शहरों में पीएम 2.5 एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो सांस लेने के लिए भी बेहद खतरनाक है। आगरा में एक्यूआई 464, गाजियाबाद में 432, कानपुर में 428, हापुड़ में 420, बागपत में 417, मेरठ में 407 और बुलंदशहर में 406 दर्ज किया गया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers