प्रयागराज थाना शंकरगढ़ : डकैती की योजना बनाते हुए दुर्दांत और घातक नबला खरवार गैंग से संबंधित इस गैंग के सहयोगी बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़. गिरफ़तारी के दौरान बदमाशों ने झोंक दी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग. प्रयागराज पुलिस पहले से ही मुस्तैद और सुसज्जित थी। सिखलाए हुए तरीक़ों से हिकमत अमली के साथ हुई कार्यवाही के दौरान सरग़ना समेत कुल 09 डकैत हुए गिरफ़्तार.
बताते चलें कि नबला खरवार गैंग मूलतः बिहार के औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और भोजपुर ज़िलों से ताल्लुक़ रखता है। परन्तु, पिछले 5-6 सालों से नबला गैंग उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर के चुनार और प्रयागराज के फाफामऊ तक फैल गया था…तथा, धीरे धीरे यह गैंग प्रतापगढ़ के रानी गंज, लाल गंज होते हुए रायबरेली और बाराबंकी ज़िलों तक अपने पाँव पसारता जा रहा था…इसी नबला गैंग का एक सहयोगी धड़ा 2-3 दिन पहले रायबरेली में पकड़ा गया है. अप्रिय वारदात की तैयारी कर रहे डकैतों के क़ब्ज़े से सब्बल, हथौड़ा तथा असलाह-कारतूस बरामद. उल्लेखनीय है कि “रेकी” करने के बाद ये बदमाश दे सकते थे डकैती, हत्या, सामूहिक बलात्कार और आगज़नी जैसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम. प्रयागराज पुलिस की मुस्तैदी और हिकमत अमली से सनसनीख़ेज़ घटना होने से बची. गिरफ़्तार दुर्दांत गैंग के सहयोगी सदस्यों से गहनता से पूछताछ जारी। जल्द ही अग्रेतर विवरण से अवगत कराया जाएगा.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers