प्रयागराज। झूसी स्थित शेख तकी बाबा दरगाह और कनाती मस्जिद के मुत्तवाली व दरगाह प्रबंधक सैयद मसरूर हसन शाह ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि मस्जिद के इमाम और उसके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इमाम जादू-टोने में लिप्त हैं और स्थानीय दबंगों व भू-माफियाओं का संरक्षण प्राप्त कर मस्जिद पर अवैध कब्जा बनाए हुए हैं।
सैयद मसरूर हसन शाह ने बताया कि उनके बड़े भाई, सय्यद मंसूर ...
प्रयागराज महाकुम्भ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का प्रशासन का अनुमान है। त्रिवेणी के तट पर आने आने वाले हर श्रद्धालु की ख्वाहिश होती है कि वह यहां के त्रिवेणी का पावन जल लेकर वापस घर जाएं। महाकुम्भ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की इस ख्वाहिश को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार अब रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में ही त्रिवेणी का जल उपलब्ध कराएगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की इसकी जिम्मेदारी दी गई है ...
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ की नव्यता और भव्यता का दिव्य एहसास कराना चाहती है। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार का महाकुंभ अभी तक के सभी कुंभ से ज्यादा अलौकिक होने जा रहा है। पहली बार संगम क्षेत्र में निषादराज की उपस्थिति इसका उदाहरण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले प्रयागराज के लिए वाराणसी से निकल चुका है।
निषादरा ...
गुंडा एक्ट कोर्ट में शनिवार को व्यापक स्तर पर कार्रवाई हुई। यहां आर्थिक रूप से कमजोर वादकारियों की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के दो अधिवक्ता पेश हुए। जनहित में उन्होंने नि:शुल्क पैरवी की और इस दौरान एक दिन में कुल 712 वादों का निस्तारण कराया। इस दौरान गुंडा एक्ट कोर्ट में भी रिकाॅर्ड 14 घंटे तक सुनवाई हुई। सुबह आठ बजे से शुरू कार्रवाई लगातार रात 10 बजे तक चली।
जनपद में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद गुंडा ए ...
महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज, भारत के महान सम्राट अशोक के स्तंभ और उस पर लिखी सम्राट समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति से परिचित कराया जाएगा। महाकुंभ के महाआयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध नजर आ रही है। इसी क्रम में संग्रहालय ने महाकुंभ के दौरान आगंतुकों के लिए अशोक स्तंभ की छोटी प्रतिकृति स्मृति चिह्न के रूप बनाने का फैसला किया ह ...
प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में आस्था और सनातन धर्म के विविध रंग निखरने लगे हैं। सनातन धर्म के शिखर संन्यासियों के तीन अखाड़ों ने एक ही दिन में महा कुम्भ क्षेत्र में अपनी अपनी अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की। अखाड़ा क्षेत्र में अखाड़ों के संतो की मौजूदगी से दिव्य और भव्य कुंभ की अनुभूति जीवंत हो गई।
तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा स्थापित
...यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि भर्ती का अंतिम परिणाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जारी किया जाएगा। यूपीएससी इसी प्रक्रिया के तहत परिणाम जारी करता है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थियों के अंक जारी किए जाएंगे।
बता दें कि बृहस्पतिवार को बोर्ड ने लिखित परीक्षा का परिणाम (कट ऑफ) जारी किया था। बोर्ड कट ...
बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व जीप की आमने- सामने की टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। इसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग रसड़ा में आयोजित शादी समारोह से वापस सिंहपुर फेफना घर लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हादसे के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस
काफी देर तक सूचना के बाद भी पुलिस ...
यूपी में शुक्रवार की शाम कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें राकेश सिंह को अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) बाराबंकी बनाया गया है। अभी तक ये अपर जिलाधिकारी (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ में थे। सुशील कुमार गोंड, गोरखपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी थे। अब इन्हें उन्नाव में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) के रूप में नियुक्ति मिली है।
वहीं इटावा में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को जालौन जिले में नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। चित्र ...
*1* नए आरोपों के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट; बाजार भी फिसला, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम,अडानी समूह के शेयरों में भूचाल, 20% तक टूट गए स्टॉक्स, रिश्वतखोरी के आरोप से बिगड़ा निवेशकों का मूड
*2* गौतम अडानी की गिरफ्तारी हो और पूछताछ की जाए, पर मोदी हैं तो सेफ हैं: राहुल गांधी
*3* राहुल बोले- PM मोदी अडाणी को बचा रहे, छोटा अपराध करने पर भी जेल हो जाती है, अडाणी 2000 करोड़ का घोटाला करके भी बाहर
*4* अदाण ...
मोहनलालगंज (लखनऊ)। छात्रा को नौकरी के बहाने से बुलाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गर्भवती होने पर जल्द शादी का आश्वासन दिया और फिर मुकर गया। पीड़िता ने मोहनलालगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
मऊ जनपद निवासी छात्रा मोहनलालगंज इलाके में हॉस्टल में रहती हैं। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। आरोप है कि मऊ निवासी आरोपी प्रवीण यादव निजी आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। दोनों पूर्व परिचित ...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को लखनऊ के प्लासियो मॉल में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
शहीद पथ स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल में फिल्म का सुबह 11.30 बजे विशेष शो रखा गया। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे। यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की प ...
विधानसभा उपचुनाव के बाद अब महाकुम्भ की और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर है। पीएम के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं।
इस दौरान सीएम यहां पर महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण स्थल व सभा के बारे में जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसे लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार दोपहर अफसरों की बैठक ब ...
प्रयागराज में होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में आस्था के रंग बिखरने लगे हैं। कुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के शिखर 13 अखाड़ों की बसावट का पहला चरण पूरा हो गया है। महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों के लिए भूमि आवंटन का चरण पूरा हो गया है। सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ मेला प्रशासन ने अखाड़ों के संतों की सहमति से कुंभ क्षेत्र में छावनी बसाने के लिए सभी 13 अखाड़ों क ...
महाकुंभ के तहत झूंसी इलाके में कई जगह कार्य चल रहे हैं। नाला और सड़क निर्माण के लिए काफी दिनों से खुदाई की गई है। इसके चलते कई बूथों पर पहुंचने का रास्ता लगभग अवरुद्ध हो गया है। लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फूलपुर उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदाताओं के घर से निकलने की रफ्तार काफी सुस्त है। इसी बीच कई जगह पोलिंग बूथ तक पहुंचने में मतदाताओं को दिक्कतों का सामना ...
प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि एनजीओ क क्षेत्र व्यापक आप सब एनजीओ समाज के क्षेत्र में विभिन्न रूपों में कार्य करते हैं लोकसभा स्तर पर सम्मेलन में उन सभी एनजीओ को आमंत्रित करें जो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच रही है ऐसी एनजीओ जो लाभान्वित हो रही है और सरकार की योजना को अमली जामा में अपना योगदान दे रही है अधिकतम मतदान में अपना योगदान दे सभी पदाधिकारी एनजीओ स्वयंसेवक ...
लखनऊ। देश की हाॅट शीट रायबरेली और अमेठी में सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है। रायबरेली और अमेठी में जीत के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं।अब रायबरेली और अमेठी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी संयुक्त जनसभा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव 17 मई को रा ...
मतदाता जागरूकता अभियान प्रयागराज -बोटिंग फॉर वोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत CDO एवं DIOS PN Singh ने हरी झंडी दिखाकर सभी 12विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला /VVIP घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु विद्द्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। DIOS PNSingh ने पुष्पगुच्छ दे कर CDO महो ...
प्रयागराज में दिनांक 11.05.2024 को प्रयागराज मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, दिनेश कुमार ने मुख्य खानपान निरीक्षक, के एन झा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, कमलेश एवं चेकिंग स्टाफ के साथ प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का औचक निरीक्षण किया एवं जांच अभियान चलाया . निरीक्षण में अवैध वेंडर, भीड़ प्रबंधन, टिकट चेकिंग, खानपान, स्टालों पर ओवर चार्जिंग, खान पान की गुणवत्ता, उपलब्ध सामानों के एक्सपायरी तिथि क ...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश में वसीयत पंजीकरण कराना अनिवार्य नहीं है। साथ ही कोर्ट ने 2004 का संशोधन कानून भी शून्य घोषित कर दिया है। हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 169 की उपधारा 3 को भी रद्द कर दिया है।
हाई कोर्ट ने इस संशोधन कानून को भारतीय पंजीकरण कानून के विपरीत करार दिया है। 23 अगस ...
प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जिला महिला व्यापार मंडल की महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोरा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए उन्हें स्वस्थ, दिर्घायु, एवं हमेशा सफल रहने की कामना किया।
साथ साथ श्री राणा नैय्यर का भी जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया मिष्ठान वितरण किया गया और गीत गा कर बधाई दी गई। कार्यक्रम ...
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद प्रयागराज में दिनांक 25.05.2024 को मतदान सम्पन्न होना है। आगामी 25 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान किये जाने के दृष्टिगत 10 मई 2024 को सेन्ट अन्थोनी गल्र्स इण्टर कालेज, प्रयागराज में जनपद प्रयागराज के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्याे की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता विशेष अभियान का शुभारम्भ मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला न ...
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी०(इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) एवं अन्य जनपद मे तैनात जनपद प्रयागराज के ऐसे मतदाता जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और चुनाव के छठवें चरण में निर्वाचन कार्य में लगे है, को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर की व्यवस्था की गयी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 51- ...
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में भी भाजपा अपने कार्य के दम पर चुनाव जीतने जा रही है। पार्टी को भितरघात का कोई खतरा नहीं है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर चुनाव में मेहनत कर रहे हैं। विपक्ष के पास ...
इंडी गठबंधन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इसको संबोधित करने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहर पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा इसी राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से तय हो जाएगा कि सरकार बदलने वाली है। किसानों को गैर जरूरी नैनो यूरिया खरीदवा दी गई।
हमारी सरकार बनते ही अग्निवी ...
➡लखनऊ- नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बड़ी कार्रवाई की, नगर निगम जोन 7 के 3 बाबू निलंबित किए गए, महिला कर्मचारी से अभद्रता करने पर हुआ निलंबन, जोन 7 में तैनात महिला कर्मचारी से करते थे अभद्रता, संजय, महेंद्र समेत 3 बाबू निलंबित किए गए.
➡अमेठी- दुकान के अंदर युवक का शव मिलने का मामला, नाराज़ परिजनों ने नेशनल हाईवे पर रखा शव, नेशनल हाईवे पर शव रखक ...
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 ...
➡लखनऊ- बीजेपी मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक खत्म,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली बैठक,चौथे और 5वें चरण की सीटों को लेकर हुई चर्चा,बाकी बचे चरणों के लिए भी बनाई गई रणनीति,समन्वय बनाकर काम करने के दिए गए निर्देश,बीजेपी विधायक और एमएलसी बैठक में थे मौजूद,यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल मौजूद,डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक रहे मौजूद.
< ...
UP के बरेली में यादव परिवार की बेटी को वाहिद हुसैन ने 2 टुकड़ों में काटा, लव जिहाद की चल रही थी साजिश
बेटी को बचाने दौड़ी माँ को भी घोंपे चाकू.. थाना फतेहगंज पूर्वी में FIR दर्ज
कातिल और मृतका दोनों ही पक्ष अखिलेश यादव के पक्के वोटर
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को जून में 421 नए चिकित्साधिकारी मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इनमें से 262 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू की तिथि घोषित कर दी है। वहीं, 159 पदों पर सीधी भर्ती के लिए संभावित साक्षात्कार की सूचना जारी की है। इन पदों के लिए चयन परिणाम जून में जारी कर दिए जाएंगे।
आयोग ने बृहस्पतिवार को चिकित्साधिकारी क ...
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्र रामसेवकपुरम में गुरुवार को आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इसको लेकर विहिप ने नाराजगी जताई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि घटना दोपहर दो बजे की है। रामसेवकपुरम में विहिप धर्मशाला का निर्माण करा रही है, जिसमें 7 ...
माछेर राजा यानी मछलियों का राजा कही जाने वाली हिल्सा अब गंगा व यमुना से विलुप्त हो गई है। बीते डेढ़ दशक से दोनों नदियों में इनके नहीं दिखने पर केंद्रीय अंतर्स्थलीय मत्स्य अनुसंधान केंद्र (सिफरी) की टीम ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर स्थित अपने मुख्यालय के जरिए इनके बच्चे गंगा में छोड़े हैं। सिफरी की टीम ने कुछ हफ्ते पहले ही इसका सर्वे किया था।
हिल्सा मूलत: समुद्री मछली ...
➡लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की बड़ी संगठनात्मक बैठक कल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में रहेंगे मौजूद, यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,महामंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे, कल 4.30 बजे विधायकों, MLC के साथ होगी बैठक, शाम 5.30 बजे लखनऊ, उन्नाव, मोहनलालगंज की बैठक, रायबरेली के लोकसभा संयोजकों, प्रभारियों की होगी बैठक.
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी का दौरा कल, दोपहर 12:20 बजे ख ...
इण्डिया गठबंधन के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने शहर पश्चिमी व शहर उत्तरी के विभिन्न इलाकों में जनसमपर्क कर विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किया।कहा हमारे नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगाने वाले नेता के पास न कोई मुद्दा है और न ही कोई मिशन।इस दल से उस दल में फायदा ढ़ूढ़ने वाले में ज़रा भी नैतिकता है तो वह आरोप लगाने से पहले इस्तीफा दे दें।इस लिए की दल बदलू आज भी सम ...
जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद प्रयागराज में मतदाता जागरूकता 10 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस पुरूष एवं महिला प्रातः 6.00 बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, म्योहाल से श्री विजय विश्वास पंत-मण्डलायुक्त महोदय द्वारा सभी खिलाडियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का उद्घा ...
चुनाव ड्यूटी करने जा रहे UP पुलिस के सिपाही तैय्यब खान ने अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सरकारी असलहे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस और ग्रुप पर लिखा– "जो मैं करने जा रहा हूं, उसके लिए माफ करना। उसे मेरी बुजदिली मत समझना। बस इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.."
बागपत में तैनात था तैय्यब खान...
क़त्ल के तुरंत बाद लड़की के फोन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये 30 लाख की नकदी ट्रांसफर करके बंदरबाँट की तो शक में पुलिस ने पकड़ा ।
फरीदाबाद में BF ने 30 लाख के लालच में अपने साथी संग मिलकर अपनी लखपति GF को मौत के घाट उतार दिया। 31 साल के दीपक का 24 वर्ष की युवती रेनू से अफेयर था। कुछ दिन पहले दोनों ने शादी की योजना बनाई थी। लड़की रेनू ने अपने BF को बता दिया था की उसके खाते में पिता जी न ...
कीडगंज थाना क्षेत्र के बैरहना इलाके में पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे एक दर्जन भर से अधिक गोवंश को बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरहना में बांगड़ धर्मशाला के फ्लाईओवर पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें बड़ी संख्या में गोवंश को भरा गया था। ट्रक नैनी की ओर से झूंसी की तरफ जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक समेत तीन लोगो ...
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इलाहाबाद संसदीय सीट से मंगलवार देर रात अपना प्रत्याशी घोषित कर कर दिया। जातिगत समीकरणों के आधार पर पार्टी ने रमेश पटेल ‘चितौरी’ पर दांव लगाया है। उनके मैदान में आने से लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गई है।
मूलत: जसरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चितौरी निवासी रमेश पटेल पेशे से जिला पंचायत और पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करते हैं। राजनीति में बहुत सक्रि ...
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के आगे भाजपा के प्रत्याशी और प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की हैसियत बहुत कम है। राहुल गांधी के पास 20.29 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है तो दिनेश की हैसियत 4.51 करोड़ है। यह दीगर बात है कि दिनेश की हैसियत पांच साल में 1.55 करोड़ बढ़ी है। 2019 में उनकी हैसियत 2.96 करोड़ थी। उनके नाम पिस्टल, रायफल हैं। 2019 में दिनेश के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम समेत तीन मुकदमे विचाराधीन थे, ... 30 लाख के लिए गर्लफ्रेंड का क़त्ल कर लाश को यमुना नदी में फेंका
तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक चालक समेत तीन हिरासत में
बसपा ने फूलपुर के बाद इलाहाबाद में भी ओबीसी पर लगाया दांव, रमेश पटेल को बनाया प्रत्याशी
राहुल गांधी के पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 49 लाख की है देनदारी भी