प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 09 मई को नाम वापसी के दिन 02 प्रत्याशियों द्वारा अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार बलरामपुर जनपद की 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 09 मई को नाम वापसी के दिन 02 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली। उसमें-
39-प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हर्षित सिंह ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
58-श्रावस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद शफीक खां ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 09 मई को नाम वापसी के बाद 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं,
उसमें -
38-सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
39-प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
51-फूलपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
52-इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
55-अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
58-श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
60-डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
61-बस्ती लोकसभा सीट के लिए कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
62-संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
68-लालगंज (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
69-आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए कुल 09 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
73-जौनपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
74-मछलीशहर (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
78-भदोही लोकसभा सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 25 मई, 2024 (शनिवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers