फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में भी भाजपा अपने कार्य के दम पर चुनाव जीतने जा रही है। पार्टी को भितरघात का कोई खतरा नहीं है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर चुनाव में मेहनत कर रहे हैं। विपक्ष के पास मोदी मैजिक का कोई तोड़ नहीं है। मोदी की गारंटी चुनाव में भाजपा को जीत दिलाएगी।
प्रवीण सिंह पटेल ने कहा कि 2014 और 2019 से तेज मोदी लहर 2024 में चल रही है। मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प के तहत जनता का पुरजोर आशीर्वाद मिल रहा है। सरकार के कार्यों का लाभ आम जनता और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल रहा है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। यही कारण है कि मुझे फूलपुर विधानसभा के बाद फूलपुर लोकसभा का टिकट देकर पार्टी ने जो अपेक्षा की है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। तीन बार विधायक रहने के दौरान जनता के हित के लिए कराए गए कार्यों के दम पर लोकसभा में पहुंचकर जनता की आवाज उठाने का कार्य करूंगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers