बलिया जिले के रसड़ा-फेफना मार्ग पर संवरा चट्टी पर शुक्रवार को रोडवेज बस व जीप की आमने- सामने की टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। इसमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में जीप के परखच्चे उड़ गए। सभी लोग रसड़ा में आयोजित शादी समारोह से वापस सिंहपुर फेफना घर लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
हादसे के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस
काफी देर तक सूचना के बाद भी पुलिस के न आने पर आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी चिलकहर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के काफी देर बाद पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा भी किया। हादसे के बाद राजधानी रोड जाम हो गई। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। घायलों में चार की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया, अन्य का इलाज चल रहा है।
मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद लौट रहे थे लोग
फेफना थाना के सिंहपुर गांव निवासी कमलेश गोंड की शादी रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मंदिर में दिन में हो रही थी। शादी में घर व रिश्तेदार महिला, पुरुष और बच्चे भाग लेने गए थे। दोपहर बाद शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद दुल्हा कमलेश कार से नई नवेली दुल्हन को लेकर घर चला आया। जीप से परिवार के बच्चे सहित 16 सदस्य वापस लौट रहे थे।
ये लोग हुए हादसे का शिकार
चिलकहर से पूर्व संवरा चट्टी पर फेफना की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बस व जीप में आमने- सामने की टक्कर हो गई। इसमें जीप के परखच्चे उड़ गये। जीप के अगली सीट पर बैठी पार्वती देवी (22), सुभावती देवी (29) पत्नी जवाहिर गोंड, शुभावती देवी (30), शोभा (25), जितेंद्र कुमार (35) निवासी चितबड़ागांव, अयांश (04), ऋषिकेश (02), शांति देवी (35) सोबंधा, रमावती (50), नेहा (22), कुसुम (26), रूबी (22), विमलावती (60), गुलाब देवी (60), काजल (26), रितिका (04) गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवास सुन मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने 108 व पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए चिलकहर सीएचसी पहुंचाया।
पीएचसी पर अचानक 16 घायल पहुंचने पर मची अफरा तफरी
संवरा चट्टी पर सड़क दुर्घटना में अचानक 16 की संख्या में घायल पहुंचने पर पीएचसी पर अफरा तफरी मच गई। इमरजेंसी में कोई चिकित्सक न होने के कारण डयूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट व एक वार्ड ब्वॉय ने सभी घायलों की मरहम पट्टी की। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers