प्रांत सहसंयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि एनजीओ क क्षेत्र व्यापक आप सब एनजीओ समाज के क्षेत्र में विभिन्न रूपों में कार्य करते हैं लोकसभा स्तर पर सम्मेलन में उन सभी एनजीओ को आमंत्रित करें जो सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच रही है ऐसी एनजीओ जो लाभान्वित हो रही है और सरकार की योजना को अमली जामा में अपना योगदान दे रही है अधिकतम मतदान में अपना योगदान दे सभी पदाधिकारी एनजीओ स्वयंसेवक पन्ना प्रमुख बूथ की चिंता अवश्य करें नागरिकों से पहले मतदान फिर जलपान का निवेदन करें घरों से निकलवा कर मतदान देने के लिए प्रेरित करें कल से ही टोली बनाकर घरों पर दस्तक दें नागरिकों से अपेक्षा है समाज में काम करने वाले ऐसे सभी एनजीओ का नाम नंबर उपलब्ध करवाने में अपना सहयोग दे हेल्पलाइन नंबर 9415 970 989 ऐसे सभी एनजीओ को सम्मानित किया जाएगा विगत वर्ष से अधिक मतदान करवाने में अपना योगदान दिया तो उन्हें सम्मानित एनजीओ प्रकोष्ठ करेगा व्यापारियों से अनुरोध है जिस प्रकार से त्योहारों में 5% 10% 20% की छूट दी जाती है मतदान के बाद एक सप्ताह तक छूट दे निशान दिखाएं छूट पाए ऐसे सभी प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया जाएगा जो अधिकतम लोगों को छूट देकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना योगदान देंगे बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि संस्थाएं और एनजीओ अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रयास करें गर्मी बहुत ज्यादा है कहीं लोग वोट डालने में आलस नहीं करें इसके लिए स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी संगोष्ठियों का आयोजन कर बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास करें आप सब समाज सेवकों का योगदान प्रशंसनी है समाज में आप जागरूकता पैदा करें मतदान से कोई वंचित न रहे आप निरंतर समाज में कार्य करते हैं यह अपेक्षा आपसे है कि आप मतदान बढ़ाने में अहम योगदान देंगे बैठक में मुख्य रूप से उदित नारायण शुक्ला राजेश केसरवानी मीडिया प्रभारी गिरधारी लाल तिवारी जितेंद्र सिंह नवीन शुक्ला विनोद कुमार मिश्रा रविंद्र तिवारी सिद्धार्थ पांडे संदीप तिवारी किरण पूर्वी जयसवाल तपिश जायसवाल दो दर्जन से अधिक संस्था समाजसेवी बंधुओ ने सहभागिता किया राजेश केसरवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया |
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers