इण्डिया गठबंधन के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य ने शहर पश्चिमी व शहर उत्तरी के विभिन्न इलाकों में जनसमपर्क कर विरोधी दलों पर जमकर प्रहार किया।कहा हमारे नेता अखिलेश यादव पर आरोप लगाने वाले नेता के पास न कोई मुद्दा है और न ही कोई मिशन।इस दल से उस दल में फायदा ढ़ूढ़ने वाले में ज़रा भी नैतिकता है तो वह आरोप लगाने से पहले इस्तीफा दे दें।इस लिए की दल बदलू आज भी समाजवादी पार्टी के सिम्बल पर विधायक हैं।कहा पीडीए एक लोकतांत्रिक जन आंदोलन है।जिसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिमों के साथ बड़ी संख्या में सिख , बौद्ध ईसाई व जैन धर्म के लोगों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ रही है। अमरनाथ मौर्य ने सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की वह समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साईकिल के नाम पर आज भी विधायक हैं।कहा अगर नैतिकता है तो पीडीएम की बात करने वालों को तो क्यूं नहीं इस्तीफा दे देतीं ।सघन जनसंपर्क के दौरान पुरामुफ्ती नयागंज मातपूर ,उजिहनी आइमा (गोदाम) , पुरामुफ्ती गांव बिहका , हैदरगंज , मीरापुर , फतेहपुर घाट , गोपालपुर टिकरी सफदरगंज चिरइया नाला , मानिकपुर, इस्लामपुर,कोटवा ,कुसुबा ,मर्दानपुर ,जनका , अहमदपुर , बम्हरौली आदि क्षेत्रों में जमकर भाजपा व विरोधी दलों पर प्रहार किया।बोले इण्डिया गठबंधन सरकार का नारा देते हुए अमरनाथ मौर्य ने शहर उत्तरी के बोर्ड आफिस कम्पाउन्ड सिविल लाइंस में अनुपम रावत ,सोमनाथ गली कटरा में संजय बारी, रसूलाबाद मस्जिद के पास दिनेश यादव ,मेंहदौरी निषाद बस्ती में प्रदीप निषाद ,दशहरिया पुलिया के पास नितिन यादव ,छोटा बघाड़ा में संदीप मौर्य ,गंगा जिम छोटा बघाड़ा में मोहित कुशवाहा ,रामप्रिया रोड ओम मौर्य , अनिल कुशवाहा ,सिम्पू कुशवाहा आदि द्वारा आयोजित बैठक व जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिल कर कहा इण्डिया गठबंधन बेरोज़गारी युवाओं को नौकरी भ्रष्टाचार के खिलाफ जनतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है।ऐसे में आप सब हमारा साथ दिजीये। केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की परमपूज्य बाबा साहब के संविधान को भाजपा खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहती है।वह गरीब के बेटे को बढ़ते देखना नहीं चाहती है। लोकतंत्र को बचाने के लिए ही इण्डिया गठबंधन अस्तित्व में आया।अब आप सभी पीडीए के लोगों का साथ रहा तो हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राण प्रण से आदरणीय अखिलेश यादव जी व राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को शिकस्त देकर लोकतांत्रिक सरकार का निर्माण करने में सफल होंगे।सभा व जनसंपर्क में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तस्लीम उद्दीन ,पंधारी यादव ,वज़ीर खान ,युवा नेता मयंक यादव जोन्टी ,अभिमन्यु पटेल , रमाकांत पटेल ,नेपाल पटेल ,मंजू यादव ,रीता मौर्या , सावित्री सिंह ,ओ पी यादव आदि उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers