अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में किया बड़ा ऐलान, एक लाख लोगों को देंगे मुफ्त राशन। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक खबर सामने आई है कि वह कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए 'मदर एसोसिएशन' के एक लाख सदस्यों को 1 महीने का राशन देंगे. यह खबर फिल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने ट्वीट करके दी है. कोमल नाहटा ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) All India Film Employee's Confederation (AIFEC) के सभी 1 लाख सदस्यों को 1 महीने का राशन मुफ्त देंगे. यह खबर AIFEC के अशोक दुबे ने दी है." कोमल नाहटा के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी जनता की मदद के लिए कई बड़े ऐलान किये थे. जिसमें उन्होंने अपने 4 मंजिला ऑफिस को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश भी की थी. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गरीबों की मदद के लिए 25 करोड़ रुपये का दान पीएम केयर फंड में दिया था. वहीं, बता दें, भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers