प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन लॉकडाउन के कारण परेशान 10 साल से कम वकालत वाले अपने सदस्यों को एक-एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देगा। यह निर्णय एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने लिया है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन विनय चंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और फिर 21 दिन के लॉक डाउन से अधिकतर नए वकीलों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कइयों को मार्च व अप्रैल माह की आमदनी बहुत आवश्यक होती है क्योंकि बच्चों के एडमिशन, कॉपी किताबों, ड्रेस में उन्हें काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। कई नए वकील किराए पर भी रहते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया व यूपी बार कौंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके पूर्व महाधिवक्ता वीसी मिश्र ने कहा कि इन हालात को देखते हुए एल्डर कमेटी ने 10 साल से कम की वकालत वाले एसोसिएशन के सदस्यों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी के निर्णय के अनुसार ऐसे नए वकीलों को हाईकोर्ट खुलने या स्थिति सामान्य होने पर एक-एक हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers