प्रयागराज में लॉक डाउन तो है अधिकतर इलाको में सड़के भी सुनी है और सभी दुकाने बन्द है । पब्लिक भी सड़क पर न के बराबर है । लेकिन यहां खुल्दाबाद बाज़ार में नज़ारा दूसरा है । इस बाज़ार में लोग सब्ज़ी खरीदने भीड़ उमड़ पड़ी कोई मास्क लगाया है तो कोई नही । ये हालात तब है जब सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो से घरों में रहने की अपील कर रही और ज़रूरत पड़ने पर एक मीटर की दूरी बना कर लोगो से रहने को कह रही । लेकिन यहां सारी अपील बेकार साबित हो रही । सैकड़ो लोग एक साथ खरीदारी कर रहे और जाम की नौबत आ गयी । पुलिस रोकती और टोकती भी है लेकिन भीड़ इतनी है कि कोई नियम मानने को तैयार नही है । पूछने पर लोग अपनी तरह तरह की मजबूरी बता रहे है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो को घर मे रोकने के लिए गाड़ियों पर डोर टू डोर सब्ज़ी और ज़रूरी समान सप्लाई की व्यवस्था की है । लेकिन लोग सड़क पर निकल कर सीधा बाजार पहुचने की कोशिश में लगे है रास्ते मे पुलिस रोकती है तो बहाने भी हज़ार है । प्रायागराज में 3 दिनों में लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्ती शुरू की और सैकड़ो के खिलाफ fir की लेकिन फिर भी लोग बे वजह घूमने से बाज़ नही आ रहे । हालांकि बाकी इलाको में लॉक डाउन का खासा असर है । ADG खुद सड़को पर निकल कर लोगो से घरों में रहने की अपील कर रहे है। आज पुलिस ने मेडिकल स्टोर वालो पर भी सख्ती की और उनसे दवा लेने वालों को घेरा बना कर एक मिटर की दूरी पर खड़े रहकर दावा लेने की हिदायत दी
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers