सफदरजंग अस्पताल की एसएसबी इमारत से छलांग लगाकर जान दे दी। अस्पताल की एसएसबी इमारत में ही कोरोना के सभी संभावित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। पंजाब के बालाचौर एसबीएस नगर के रहने वाला 35 वर्षीय तरनजीत सिंंह एक साल से सिडनी में रह रहा था। बुधवार सुबह वह सिडनी से फ्लाइट संख्या-एआई 301 से आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था। प्रारंभिक जांच के दौरान उसमें कोरोना के लक्षण पाये गए, इसलिए उसे सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। यहां उसके ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गए थे।
अभी उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन इससे पहले ही उसने जिंदगी से हार मान ली और रात्रि नौ बजे के करीब अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद गया। अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी लेकिन युवक ने पांच मिनट के अंदर दम तोड़ दिया। डर के कारण अस्पताल का कोई कर्मचारी भी उसके पास नहीं पहुंचा। कुछ देर में पुलिस पूरी एहतियात के साथ उसके शव के पास पहुंची और मृत शरीर को कब्जे में लेकर जगह को सील कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मरीज को तेज सिर में दर्द की शिकायत थी। पुलिस और अस्पताल प्रशासन अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers