नागरिक संशोधन ऐक्ट के खिलाफ रोशन बाग़ में चल रहे आंदोलन को कोरोना के चलते प्रशासन खत्म कराना चाह रहा है ।प्रशासन ने पहले भी लोगो से अपील की थी कि जन हिट को देखते हुए प्रदर्शनकारी अपना धरना खत्म कर दे । प्रदर्शनकारियों से बात करने के SP सिटी और ADM सिटी रोशन बाग़ के मंसूर पार्क में पहुँचे । SP सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारी महिलाओ को कोरोना वायरस की बारीकियां समझा कर आंदोलन खत्म करने की अपील की।
दरअसल धरने में सैकड़ो महिलाये एक दूसरे के बगल बगल बैठी है और किसी के पास मास्क नही है । और न ही संक्रमण रोकने के लिए कोई सेनेटाईज़र है जिसको लेकर अधिकारियो को असंका है कि अगर कोई भी एक संक्रमित व्यक्ति प्रदर्शन में पहुँचा तो इस्थिति खराब हो जाएगी दोनों अधिकारियों ने मंच से ही महिलाओ को जनहित को देखते हुए आंदोलन खत्म करने की की गुजारिश की ADM सिटी अशोक कनौजिया ने भी आंदोलन करने वाली महिलाओ को समझाया की भीड़ में रहना खतरे से खाली नहीं है इसलिए कुछ दिनों के लिए प्रदर्शन टाल दे।
दोनों अधिकारिअपील करने के बाद मंसूर पार्क से से चले गए तो आन्दोलनकारियो ने मंच से ऐलान कर दिया की कोरोना से खतरनाक हमारे लिए सी ऐ ऐ और NRC है इसलिए हम नहीं हटेंगे। इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई करने वालो ने महिलाओ से और अधिक संख्या में आने की अपील की।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers