ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी को भी बैन करने की मांग अब सामने आई है.
योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. रजा ने कहा है, 'ओवैसी और उनके प्रवक्ता जिस तरीके से नफरत फैला रहे हैं, जिस तरीके से इनके मंच का इस्तेमाल भारत विरोधी नारों और गतिविधियों के लिए हो रहा है, यह साफ हो गया है कि इनका मकसद क्या है.'
मोहसिन रजा ने कहा, ' जिस तरीके से इनके बुजुर्गों ने पाकिस्तान बनवाया और देश का बंटवारा किया और अब देश तोड़ने में लगे हैं, मेरी मांग है कि इन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और इनकी पार्टी बैन की जाए.'
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों घिरे हुए हैं. एक तरफ जहां ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान के विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है तो वहीं ओवैसी के मंच से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है.
दरअसल, नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा के दौरान वारिस पठान ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था, 'हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.' जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी, असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बयान की निंदा की थी.
वारिस पठान AIMIM के प्रवक्ता हैं. रैली में वारिस पठान ने कहा था, 'हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर हम को इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा. आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है.'
वारिस पठान के अलावा AIMIM के साथ जुड़ा एक और विवाद सामने आया. असदुद्दीन ओवैसी की एक सभा में एक युवती ने पाकिस्तान के जयकारे के नारे लगाए थे. जिसके बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस बयान को गलत बताया और एक्शन लेने की मांग की.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers