अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में महंत नृत्यगोपाल दास और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को स्थान दिया गया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण एवं उसकी देखरेख के लिए बुधवार को दिल्ली में होने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक से पहले यह बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास को राम मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाया जा सकता है। महंत नृत्यगोपाल दास राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों में से एक हैं। वे लगातार मंदिर निर्माण के लिए होने वाले कार्यों में अगुवा की भूमिका निभाते रहे हैं। इनकी अगुवाई में लंबे समय से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी एकत्र किया जाता रहा है। नृत्य गोपाल दास बाबरी विध्वंस के आरोपी हैं और लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब ट्रस्ट की घोषणा की थी तब इसमें ट्रस्टियों की सूची में महंत नृत्यगोपाल दास का नाम नहीं होना चौंकाने वाला था। ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से नृत्यगोपाल दास नाराज हो गए थे, जिसके बाद भाजपा के नेताओं को उन्हें मनाने के लिए अध्योध्या जाना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। फिलहाल राय अयोध्या में ही रह रहे हैं और विहिप के काम को विस्तार दे रहे हैं। हाल ही में चंपत राय ने दावा किया था कि राम मंदिर का निर्माण विहिप के ही मॉडल पर होगा।
गौरतलब है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित कार्यालय में बुलाई गई है। इस दौरान आम जनता से धन का सहयोग लेने जैसे मुद्दों पर भी फैसला लिया जा सकता है, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो। ट्रस्ट इस पर भी विचार करेगा कि निर्माण कार्य के दौरान रामलला की मूर्ति कहां रखी जाए। बैठक में अयोध्या के मास्टर प्लान पर भी चर्चा होगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers