यूपी बजट 2020 मंगलवार को पेश हो गया है। योगी सरकार ने इस बार का बजट ऐतिहासिक पेश किया है। करीब 5 लाख 13 हजार करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट पेश कर योगी सरकार ने राजनीतिक जगत में खलबली मचा दी है। इस बजट में योगी ने हर वर्ग का दिल जीतने की कोशिश की है। वहीं इन तीन धमाकेदार ऐलानों से योगी सरकार ने बाजी मार ली है। इनमें दूसरा ऐलान तो सबसे दमदार है।
यूपी बजट 2020 को पेश करते हुए योगी सरकार ने जो पहला ऐलान किया है वो उत्तर प्रदेश को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। योगी सरकार ने बड़े शहरों में मेट्रो दौड़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कानपुर को 358 करोड़ रुपए, आगरा को 286 करोड़ रुपए और गोरखपुर समेत अन्य शहरों को 200 करोड़ रुपए देने का ऐलान बजट में कर दिया है।
योगी सरकार ने बजट में दूसरा ऐलान सबसे दमदार किया है। प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करने हुए युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 'मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना' और 'युवा उद्यमिता विकास अभियान' शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके साथ ही उनको 2500 रुपए भत्ता भी दिया जाएगा।
तीसरे ऐलान के तहत योगी सरकार ने सेहत पर फोकस किया है। सरकार लखनऊ और मेरठ में डायबिटिक रेटिनोपैथी उपचार सेंटर बनाने जा रही है। वहीं नवसृजित जनपदों में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए दिए गए हैं। सरकार ने बजट में निराश्रित महिलाओं का भी ध्यान रखा है और उनके व बच्चों के पोषण के लिए 500 करो़ड़ रुपए के बजट का ऐलान किया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers