प्रयागराज। काशी महाकाल एक्सप्रेस में एक सीट भगवान शिव के लिये पर्मानेन्ट बुक कर दी गई है। बोगी नंबर B-5 में सीट नंबर 64 भगवान महाकाल के लिए आरक्षित रहेगी। इस ट्रेन की एक सीट छोटे मंदिर के तौर पर तब्दील कर दी गई है। महाकाल एक्सप्रेस यात्रियों को आध्यात्मिक अहसास भी कराएगी। रविवार को चंदौली के पड़ाव से रिमोट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस ट्रेन को रवाना किया।
ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी से चलेगी। यह लखनऊ , कानपुर , बीना , भोपाल , उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी। इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को उज्जैन , संत हिरदाराम नगर ( भोपाल ), बीना , कानपुर और लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी।
महाकाल एक्सप्रेस में धार्मिक यात्रियों का खास ख्याल रखा गया है। इसमें चलने वाले यात्रियों के मनोरंजन और अध्यात्मिक अहसास के लिए भजन - कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है। शुरुआती दिन में एक मंडली जाएगी , जो भजन - कीर्तन गाएगी। इसके बाद 20 फरवरी को भी एक मंडली का आयोजन होगा। इसके बाद लगातार कैसेट के जरिए अनांउसमेंट के जारिए लोग भजन सुन सकेंगे।
वाराणसी से इंदौर के बीच 20 फरवरी से चलाई जाने वाली काशी - महाकाल एक्सप्रेस में आठ अलग - अलग तीर्थस्थलों के लिए पैकेज भी होगा। वाराणसी , अयोध्या , प्रयागराज , इंदौर , उज्जैन , भोपाल के धार्मिक व पर्यटन स्थलों के लिए आईआरसीटीसी ने एक पैकेज भी तैयार किया है। काशी महाकाल एक्सप्रेस यूपी और मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जाने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा देगी। इससे दोनों ही प्रदेशों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
काशी दर्शन एक का पैकेज 6010 रुपये का होगा , जिसमें वाराणसी के घाट , काशी विश्वनाथ मंदिर , संकट मोचन मंदिर , दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती शामिल है। काशी दर्शन दो का पैकेज 8110 रुपये का होगा , जिसमें सारनाथ के दर्शन को भी जोड़ा जाएगा। काशी - प्रयाग दर्शन 10 हजार 50 रुपये का होगा , जिसमें काशी दो के स्थानों के साथ प्रयाग का संगम तट भी रहेगा।
आईआरसीटीसी की टूरिज्म एंड मार्केटिंग डायरेक्टर रजनी हसीजा ने बताया कि इंदौर , भोपाल या उज्जैन से चलकर वाराणसी आने वालों के लिए कुल पांच पैकेज की शुरुआत की गई है , जबकि वाराणसी , इलाहाबाद व लखनऊ से जाने वालों के लिए चार पैकेज दिए जा रहे हैं। पैकेज में यात्रियों के रुकने , खान - पान और मंदिरों व पर्यटन स्थलों पर घूमने की व्यवस्था रहेगी। ये पैकेज ऑनलाइन लिए जा सकते हैं . इसके अलावा ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्री भी चाहें तो उसी समय पेमेंट कर पैकेज में शामिल हो सकते हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers