प्रयागराज। पूर्व कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू पर लगे आरोपों और छात्राओं के यौन शोषण मामले की जांच के सिलसिले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) पहुंचीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गर्ल्स हॉस्टलों का भी निरीक्षण किया। इसमें उन्हें तमाम खामियां मिलीं। सुधार की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अब हर दो-तीन माह पर आयोग की टीम विश्वविद्यालय आएगी। वह खुद भी नजर बनाए रखेंगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इविवि में हॉस्टलों के हालात बदतर हैं।
वहां हर तरफ गंदगी का अंबार दिखाई दिया। कमरों की खिड़कियां और बाउंड्रीवाल भी टूटे हैं। छात्राओं ने भी तमाम समस्याओं को गिनाया। महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक कुंभकर्णी नींद में सो रहा था। कहा कि समस्याओं को कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी को बिंदुवार नोट करा दिया गया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers