पटना में बालकनी से गिरने से महिला और एक 5 साल के मासूम की मौत हो गयी, इस घटना को लेकर ससुराल वाले और मायके वाले अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं, हालांकि पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना जगदलपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की बतायी जा रही है, मृतकों में संजू देवी(22) और अयांश(5) है, अयांश महिला के देवर का बेटा है। घटना के बारे में संजू के ससुराल वालों ने कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, महिला को एक तीन साल का बेटा भी है। उसे लगता था कि उसके बेटे को कम प्यार किया जाता है और अयांश को ज्यादा प्यार किया जा रहा है, शायद यही कारण है कि इस तरह का कदम उठाया गया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers