उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दुल्हन की हत्या और आरोपी के खुदकुशी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सात साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत भले ही दुखद रहा लेकिन नवविवाहिता ज्योति की चाहत उदयराज से हमेशा बनी रही। यह बात दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल बता रही है। ज्योति अपना मोबाइल छोड़कर पति का फोन लेकर मायके आई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस साल अप्रैल से लेकर शादी के पहले तक दोनों ने मोबाइल से छह हजार से अधिक बार बातचीत की है, जबकि तीन हजार से अधिक बार मैसेज भेजा। इसमें अधिकतर कॉल ज्योति ने की थी।
कोहड़ौर के चंदुआडीह निवासी पप्पू की बड़ी बेटी ज्योति ने ननिहाल सिंगठी खालसा में पढ़ाई की थी। पड़ोसी उदयराज भी उसकी कक्षा में पढ़ता था। कक्षा आठ तक एक साथ पढ़ाई करने के दौरान दोनों में रिश्ते बन गए।
उदयराज ने ज्योति को पहले ही दी थी धमकी
परिवार के विरोध के बाद भी दोनों में बराबर बात होती रही। गांव में बदनामी होने के भय से ही ज्योति के ननिहाल वालों ने उसे चंदुआडीह भेज दिया था। परिजनों ने ज्योति की शादी अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के रेवणा निवासी जितेंद्र पटेल के साथ 15 नवंबर को की दी। 18 नवंबर को परिजन उसे विदाकर मायके लाए थे।
उदयराज ने ज्योति को पहले ही धमकी दी थी कि यदि उसकी नहीं होगी तो दूसरे की भी नहीं बनकर रह सकोगी। शादी कर मायके लौटी ज्योति की उदयराज ने गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली से उड़ाकर प्रेम कहानी का अंत कर लिया।
रातभर ज्योति का किया इंतजार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब छह बजे उदयराज व मृतका के भाई दीपक के मोबाइल नंबर से भी बात होने की बात सामने आई है। शाम करीब साढ़े सात बजे उदयराज मदाफरपुर पहुंच गया था। बाजार के लोगों के अनुसार, आरोपी को ज्योति के घर से बाहर निकलने के बारे में पहले से ही जानकारी थी। वह रातभर बाजार में ही रुककर घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा रहा।
उदयराज की खुदकुशी पर उठ रहे सवाल
ज्योति की हत्या के बाद खुद को गोली से उड़ाने वाले उदयराज की खुदकुशी पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह ज्योति को मारने के बाद
घटनास्थल पर ही खुद को गोली मार सकता था। नहर कूदकर वह कैसे निकल सकता था। इसकी बुधवार को मदाफरपुर में खासी चर्चा रही। हालांकि पुलिस का कहना है कि ज्योति को आवेश में गोली मारने के बाद वह घबरा गया। भागने के दौरान ही आत्मग्लानि में उसने यह कदम उठाया होगा।
दुल्हन की हत्या के बाद की खुदकुशी
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर के मदाफरपुर बाजार में मंगलवार भोर में सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत हो गई। चार दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। सोमवार को ही ससुराल से मायके आई थी।
कोहड़ौर के चंदुआडीह निवासी पप्पू वर्मा परिवार के साथ मदाफरपुर बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी ज्योति वर्मा (22) की शादी 15 नवंबर 2024 को अमेठी के पीपरपुर थाना इलाके के रेवणा निवासी जितेंद्र प्रताप पटेल के साथ हुई थी।
मंगलवार भोर में करीब साढ़े पांच बजे ज्योति शौच के लिए घर के पीछे मोबाइल टावर की ओर निकली। कुछ देर बाद फायर की आवाज सुन पुलिसकर्मी बाजार के लोगों के साथ टावर की ओर पहुंचे। देखा तो ज्योति खून से लथपथ पड़ी थी। सिर, कमर व हाथ में गहरे घाव के निशान थे। करीब ही मोबाइल मिला। खबर मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।
आनन-फानन उसे उपचार के लिए सीएचसी कोहड़ौर फिर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही ज्योति ने दम तोड़ दिया। इधर, छानबीन के दौरान पुलिस को करीब 200 मीटर दूर नहर के पास खेत में एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान उदयराज वर्मा (23) के रूप में हुई।
दोनों के बीच कई वर्षों से नजदीकी रिश्ते थे। युवती की हत्या के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है।- डॉ. अनिल कुमार, एसपी
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers