महाकुंभ शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं पर साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में टेंट, कॉटेज आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले इन ठगों ने फर्जी हेल्पलाइन नंबर तक जारी कर रखा है। पर्यटन विभाग ने कुछ कुछ दिन पहले 8 फर्जी वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी थी। यह संख्या अब 10 तक पहुंच गई है।
मामले की जांच के बाद में साइबर इंस्पेक्टर आलमगीर की तहरीर पर साइबर थाने में फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इन साइबर ठगों की कुंडली और ठिकानों की जानकारी जुटाकर इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है महाकुंभ 25 में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने का अनुमान है। इनकी सुविधा के लिए मेला प्रशासन की ओर से काटेज, टेंट बुकिंग के लिए अधिकृत वेबसाइट बनाई गई है। लेकिन, साइबर ठगों ने महाकुंभ से संबंधित फर्जी वेबसाइट बनाकर आनलाइन ठगी शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
साइबर थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया गया है कि साइबर अपराधियों ने https://www.kumbhcottagebooking.com और reservation@kumbhcottagebooking.com बनाई। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर- 919883453540 व फोन नंबर-(1800) 270-5580 जारी किया गया। फर्जी वेबसाइट पर महाकुंभ में ठहरने के लिए कुंभ काटेज और टेंट बुकिंग के नाम पर तमाम प्रलोभन भी दिया जा रहा है।
इन फर्जी वेबसाइट्स द्वारा 24 घंटे की टेंट बुकिंग के लिए 2 से 10 हजार रुपये लिये जाते थे। कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट का लिंक मेला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी को प्राप्त हुआ। इसके बाद जब उस वेबसाइट को ओपन करके देखने पर पता चला कि तीर्थ यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है। कई लोगों इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो भी चुके हैं। इस पर फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर एफआइआर दर्ज कराई गई।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने वालों के विरुद्ध साइबर थाने केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लोगों से अपील है कि महाकुंभ मेला की अधिकृत वेबसाइट के जरिए ही सुविधा का लाभ उठाएं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers