स्थान-गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान पोलिंग बूथ, समय-सुबह के आठ बजे, तीन बूथों पर मतदाताओें की संख्या केवल चार। स्थान-सेंट्रल एकेडमी स्कूल पोलिंग बूथ, समय-साढ़े आठ बजे, दो बूथों पर मतदाताओं की संख्या केवल पांच। स्थान-झूंसी कोहना पोलिंग बूथ, समय-नौ बजे, मतदाताओं की संख्या- कुल तीन। फूलपुर विधानसभा के उप चुनाव के लिए बुधवार को हुई वोटिंग के दौरान झूंसी, हनुमानगंज, सहसों, उत्तरांव और फूलपुर के विभिन्न पोलिंग बूथों पर दिनभर तकरीबन यही स्थिति रही। पूरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी पोलिंग बूथ पर दिनभर मतदाताओं को लेकर तकरीबन यही तस्वीर बनी रही।
इससे साफ है कि विधानसभा के उप चुनाव को लेकर फूलपुर के मतदाताओं ने मतदान को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। सबसे आश्चर्यजनक स्थिति तो मुसलिम बाहुल इलाकों में देखने को मिली। लंबी-लंबी कतारों में घंटों खड़े होकर मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने वाले मुसलिम मतदाता उप चुनाव में कहीं भी लंबी कतार तो छोड़िए, दहाई की संख्या में भी नजर नहीं आए। फूलपुर विधानसभा के मुसलिम बाहुल ग्रामसभा ईसीपुर, मलावां, कनिहार, सरायलाहुरपुर, बहादुरपुर कछार, पुरानी झूंसी कोहना, हवेलिया, नसीरापुर, सरायशंकर, लोदीपुर, बरियारी, बनी, तेंदुई, फतूहां, भोपतपुर, चंदौहां, भुलई का पुरा, बीरकाजी, बाबूपुर, टटिहरा आदि के पोलिंग बूथ पर मुसलिम महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या बेहद कम रही। यहां के ईसीपुर, मलावां, सरायशंकर, कनिहार आदि ग्रामसभाओं में दोपहर दो बजे ही सन्नाटा पसर गया था। फतूहां, नसीरापुर, लोदीपुर ग्रामसभा के पोलिंग बूथ पर कही भी लोगों की कतार नहीं नजर आई। किसी भी पोलिंग बूथ पर आठ से दस की संख्या में ही वोटर मतदान करने आते और जाते रहे।
कमोवेश यही स्थिति झूंसी और हनुमानगंज के कछारी बेल्ट में भी देखी गई। झूंसी के कछारी गांव बदरा-सोनौटी, पूरे सूरदास, मदारपुर, हेतापट्टी, ढोलबजवा आदि के मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं की संख्या सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक बेहद कम रही। दो से तीन की संख्या में मतदाता आते रहे और वोट देकर जाते रहे। तकरीबन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से ज्यादा सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहे। बदरा-सोनौटी के रामप्रताप यादव, ईसीपुर मलावां के उबैद, नसीरापुर के सलमान आदि ने बताया कि शादी-विवाह की तेज लगन के कारण भी लोगों में मतदान के प्रति उदासीनता रही।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers