मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय हिम्मतगंज से एक विशाल रैली को जिला आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव व जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह ने रैली की अगुवाई की। रैली के दौरान खुसरो बाग़ गेट, स्टेशन रोड, लुकरगंज, हिम्मत गंज मे लोगो के बीच नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। राहगीरों ने नाटक देखने के बाद मतदान का संकल्प दोहराया तथा मतदाता शपथ ली। विद्यालय के स्काउट गाइड बच्चे तथा शिक्षक स्लोगन युक्त तख्ती, बैंड के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए लोगो को 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे। रैली के बाद विद्यालय मे स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, जिला समन्वयक एम डी एम राजीव त्रिपाठी,खंड शिक्षा अधिकारी नगर,जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान ने बेसिक शिक्षको द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक टीम की सराहना करते हुए कहा की लगातार लोगो के बीच मतदाता जागरूकता का सन्देश प्रचारित किया जाये तथा 25 मई को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करें।रैली मे श्रद्धा श्रीवास्तव, राशि शर्मा, विनीता, पिंकी वर्मा, सीमा, पुष्पांजलि, अल्का सेठ, मधुरिमा गुप्ता, प्रेम नारायण उमेश द्विवेदी, रेसाल सिद्दीकी सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers