नामांकन पत्रों की जांच के बाद फूलपुर में 15 और इलाहाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में क्रमश: 17 और 15 दावेदारों के नामांकन खारिज हुए हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची के साथ चुनाव चिह्न जारी किए जाएंगे। सोमवार आखिरी दिन तक फूलपुर लोकसभा सीट के लिए 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इनमें से अधिकतर प्रत्याशियों के खिलाफ विरोधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हर शिकायत की सुनवाई की गई।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद फूलपुर में भाजपा के प्रवीण सिंह पटेल, सपा के अमरनाथ मौर्य, बसपा के जगन्नाथ पाल समेत 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। दिलीप कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, अजीत सिंह, ऊषा, मो. नसीम हाशमी, प्रेमचंद्र पटेल, पं.घनश्याम शास्त्री, मान सिंह, विकास कुमार, सूरज कुमार, हरीश कुमार वर्मा, रणजीत सिंह, कृष्णचंद्र, भानुप्रताप सिंह, संदीप कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार और वरुण कुमार के नामांकन निरस्त कर दिए गए।
कई प्रत्याशियों के दावेदारी पर हुई आपत्ति
इलाहाबाद संसदीय सीट के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इस सीट पर कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह, भाजपा के नीरज त्रिपाठी समेत कई प्रत्याशियों के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई गई थी। सभी शिकायतों की सुनवाई और नामांकन पत्रों की जांच के बाद उज्ज्वल रमण, नीरज त्रिपाठी, बसपा के रमेश पटेल समेत 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कमलेश केसरवानी, सरोज पटेल, अशोक कुमार, विकास कुमार मिश्र, रामराज, ममता पटेल, शेखू नवाब, जय सिंह यादव, रोहिणी, विक्रम प्रताप सिंह, संतोष सिंह, मोतीलाल, नीबू लाल, संतोष केशरी तथा राजेश्वर प्रसाद शुक्ला के नामांकन निरस्त कर दिए गए। नामांकन निरस्त होने के बाद कई दावदारों ने इसका विरोध भी किया। इसे लेकर सुनवाई के दौरान तीखी बहस भी हुई।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद बचे प्रत्याशियों की सूची
फूलपुर
प्रत्याशी दल
अमर नाथ सिंह मौर्य सपा
जगन्नाथ पाल बसपा
प्रवीण कुमार सिंह पटेल भाजपा
जिला जीत भारतीय बहुजन अवाम पार्टी
प्रमोद कुमार पटेल सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
महिमा पटेल अपना दल कमेरावादी
मुशीर अहमद सिद्दीकी पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
योगेश कुमार कुशवाहा प्रगतिशील समाज पार्टी
लालाराम सरोज प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा
सुनील कुमार भागीदारी पार्टी (पी)
संगीता यादव सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी)
संजीव कुमार मिश्रा युवा विकास पार्टी
अखिलेश त्रिपाठी निर्दलीय
नफीस अहमद निर्दलडॉ.नीरज निर्दलीय
इलाहाबाद
उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस
नीरज त्रिपाठी भाजपा
रमेश पटेल बसपा
अजीत कुमार पटेल प्रगतिशील समाज पार्टी
राजधर सिंह पटेल राष्ट्रीय समाज दल (आर)
राजेंद्र प्रसाद प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी)
शिव प्रसाद विश्वकर्मा सम्यक पार्टी
सर्वजीत सिंह कमेरा समाज पार्टी
हेमराज सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
हंसराज कोल अपना दल कमेरावादी
अनुज स्वरूप शुक्ला निर्दल
अवनीश कुमार निर्दल
गीतारानी शर्मा निर्दल
गोपाल स्वरूप जोशी निर्दल
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers