प्रतापगढ़, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी सोशल मीडिया ग्रुप और यूट्यूब चैनलों पर प्रत्याशियों की जीत हार तय करने वाले बारह ग्रुप एडमिन को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिले में गठित एमसीएमसी सेल प्रिंट मीडिया पर भी नजर रखे हुए है।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल और सीडीओ नवनीत सेहारा ने सदर ब्लॉक में बनाए गए कंट्रोल रूम एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का किया निरीक्षण किया। एमसीएमसी प्रभारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी एसपी सिंह ने डीएम को बताया कि सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 12 संचालकों को नोटिस दिया गया है।
_जबकि प्रिंट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। डीएम ने कंट्रोल रूम में विधानसभावार बनाए गए हेल्पलाइन काउंटर की पड़ताल की तथा सी-विजिल की वर्तमान स्थिति की समीक्षा किया। सी-विजिल पर 98 शिकायतें आने और सभी का निस्तारण होने की बात कही। डीएम ने डीपीओ की गैर मौजूदगी में कंट्रोल रुम के प्रभारी सीडीपीओ उदय मिश्र से सतर्कता एवं गंभीरतापूर्वक कार्य करने का|
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers