संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया। एएमयू में आरसीए के तीन छात्र-छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। तीनों ने अधिकारी पद पर रहते हुए सफलता अर्जित की।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आरसीए यानी आवासीय कोचिंग अकादमी के तीन छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी में सफलता हासिल की है। जुफिशां हक ने एआईआर 34, नाजिया परवीन ने एआईआर 670 और अब्दुल्ला जाहिद ने एआईआर 744 रैंक पाकर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के एग्जाम को क्रैक किया है। तीनों अभ्यर्थियों ने अधिकारी पद पर रहते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया और साथ ही साथ बचे हुए समय में नियमित एग्जाम की तैयारी जारी रखी।
एएमयू के वीसी प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस और निदेशक आरसीए प्रोफेसर सगीर अहमद अंसारी ने यूपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers