बैठक के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश श्रीवास्तव विभाग व प्रकोष्ठ वप्रकल्प के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि एनजीओ समाज का आईना है समाज में निरंतर लगे स्वयंसेवक समाज हित में कार्य करने वाले ऐसे कर्तव्य निष्ठा सामाजिक कार्यकर्ताओं का बृहद प्रत्येक लोकसभा बड़े जिलों में सम्मेलन संपन्न होगा आप सबके सहयोग से यहकार्य संपन्न होगा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले एनजीओ का एकत्रीकरण किया जाएगा ऐसी सभी एनजीओ को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही है और सरकार की योजनाओं को जन-जन नागरिकों तक पहुंचने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है. समाज में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न रूपों में कार्य करने वाले कभी भी प्रचार और प्रसार में विश्वास न रखने वाले ऐसे समाजसेवी व स्वयंसेवक समूह आशा का एकत्रीकरण किया जाएगा जो निरंतर समाज में सेवा से अपने समाज को प्रभावित करते हैं आप सब इतनी अधिक संख्या में त्वरित सूचना में लखनऊ में एकत्रित होकर अपनी शक्ति और सक्रियता को दर्शाया है ऐसे सभी एनजीओ व सामाजिक कार्यकर्ताओं का हम अभिनंदन करते हैं हम आशा करते हैं यहां से जाने के बाद और वर्चुअल जुड़े हुए कार्यकर्ता एक दूसरे से सीखने का प्रयास किए होंगे और अपने-अपने क्षेत्र में बृहद सम्मेलन कर पार्टी को मजबूत प्रदान करेंगे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष से हवालासिया ने कहा कि आप सब की संघटनात्मक क्षमता बहुत अधिक है आप क्षमता को राष्ट्र के विकसित राष्ट्र को संपन्न करवाने में अपना अहम योगदान दे अबकी बार 400 पर मोदी जी के संकल्प को और जन-जन तक विकास की धारा को पहुंचने में आपका अहम योगदान है
इस अवसर पर रजनीकांत श्रीवास्तव वर्चुअल जुड़े ने कहा कि हम काशी प्रांत में बृहद सम्मेलन करेंगे आप सबसे आशा और आकांक्षा है जो भी आपके संपर्क में. एनजीओ. सामाजिक कार्य करने वाले ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को प्रांत हेल्पलाइन 9415 9 70 989 से समिति का नाम नंबर स्वयंसेवक को जुड़वा कर पार्टी हितार्थ में चुनाव में सहयोग दिलवाने में अहम भूमिका अदा करें इस अवसर पर ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रदेश प्रभारी संदीप शाही प्रदेश संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव सहसंयोजक उदित नारायण शुक्ला अवनीश कुमार ज्ञानेंद्र द्विवेदी आदि लोगों ने भाग लिया और प्रदेश नेतृत्व को विश्वास दिलाया की सभी जिलों में बृहद1 सामाजिक कार्यकर्ताओं का एनजीओ सम्मेलन किया जाएगा
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers