हुआ यूं कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन से रात 10:10 बजे रवाना हुई। सुबह करीब छह बजे कोच अटेंडेंट दिए गए लेनिन को एकत्रित कर रहा था। इस दौरान उसने देखा कि दो सीटों पर चादर नहीं थी। इसपर उसने चादर की तलाश की, लेकिन जब नहीं मिला तो उसे दो हाई प्रोफाइल यात्रियों पर शक हुआ। मामला हाई प्रोफाइल यात्री से जुड़ा होने के कारण वह कुछ बोल नहीं पाया। अटेंडेंट ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। वहां पहुंचे अधिकारियों ने जब बैग खुलवाकर तलाशी ली तो दोनों चादर उनके बैग में मिली। जिससे दोनों यात्री शर्मसार हो गए। हालांकि मांफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने कहा कि एक ऐसी घटना हुई है। जिसकी जांच कराई जा रही है। कोई चादर ले जाते पकड़ा गया तो उसके विरूध्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।