प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ड्रमंड इंटर कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वह 55 मिनट तक शहर में रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर टनकपुर हाईवे पर अभी से पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सभा स्थल से हेलीपैड तक पुलिस ही पुलिस दिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक घंटा पहले पीलीभीत आएंगे।
प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रहीं हैं। सोमवार की शाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मोमीनगंज से सभा स्थल तक टनकपुर हाईवे के दोनों ओर लगने वाली दुकानों को हटा दिया गया। मोहल्लों की गलियों के रास्तों पर भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। आवाजाही रोकने के लिए बैरीकेट्स भी लगाए गए।
सोमवार की शाम टनकपुर मार्ग पर सन्नाटा पसर गया। महज अधिकारियों के वाहनों के हूटर की आवाज ही सुनाई देती रही। इस बीच प्रधानमंत्री की फ्लीट का अभ्यास भी किया गया। सुरक्षा को लेकर पूरे शहर की नाकेबंदी की गई।
यह है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
सुबह 9:35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चलेंगे।
10:25 पर बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
10:30 बजे बरेली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
10:55 बजे मोमीनगंज हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरेगा।
11:00 बजे सभा स्थल ड्रमंड इंटर कॉलेज पहुंचेंगे।
11:00 बजे से 11:45 तक करेंगे सभा को संबोधित।
11:50 बजे सभा स्थल से हेलीपैड को रवाना होंगे।
12:00 बजे बरेली एयरपोर्ट के लिए भरेंगे उड़ान।
एक घंटा पहले पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सभा में मौजूद रहेंगे। उनका हेलीकॉप्टर सुबह 9:50 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से मुख्यमंत्री सभा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। 9:55 पर वह सभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहां 9:55 से 10:55 बजे तक का समय आरक्षित किया गया है। 11 बजे से 12 बजे तक प्रधानमंत्री के साथ सभा में रहेंगे। 12 बजे सभा स्थल से पुलिस लाइन के लिए कार से प्रस्थान करेंगे।
सुरक्षा में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर हेलीपैड से सभास्थल तक सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है। 45 राजपत्रित अधिकारी, 80 निरीक्षक, 12 महिला निरीक्षक, 255 उपनिरीक्षक और 45 महिला उपनिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी, अर्धसैनिक बल की एक कंपनी, 1320 मुख्य आरक्षी व सिपाही, 70 यातायात पुलिस कर्मी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पड़ने वाले सभी मोहल्लों के रास्तों के बाहर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा।
पांच किलोमीटर दायरे के 40 स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर टनकपुर हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हेलीपैड से सभास्थल तक पड़ने वाले स्कूलों में अवकाश को लेकर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को डीआईओएस और बीएसए के साथ बैठक करने के निर्देश दिए थे। बैठक में इस मार्ग पर पड़ने वाले शहर के 40 स्कूलों को चिह्नित किया गया। इन सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश कर दिया गया है। यह आदेश डीआईओएस और बीएसए की ओर से सभी स्कूल और कॉलेज संचालकों को भेजा गया है।
स्टॉक शून्य होने के बाद बंद हो गए पेट्रोल पंप
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उनके रूट में आने वाले तीन पेट्रोल पंपों पर भी एसपीजी का पहरा रहेगा। इन पर पेट्रोल और डीजल के स्टॉक को शून्य करने के आदेश दिए गए थे। दोपहर बाद स्टॉक शून्य होने पर पंप बंद हो गए।
कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा को लेकर कचहरी मार्ग पर आवागमन बाधित रहेगा। वहीं नवरात्र का पहला दिन है। इस कारण अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। अदालती कामकाज नहीं होगा। यह जानकारी जिला संयुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट ने दी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers