बदायूं संदिग्ध हालत में गांव में खेलते वक्त गेंहू में बाहर पड़ा, चार मासूम बच्चों ने चूरन समझ कर खा लिया जहरीला पदार्थ मचा कोहराम।
बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के नगर पंचायत मुडिया धुरेकी गांव में रविवार को चार मासूम बच्चों ने खेलते वक्त गेंहू में बाहर पड़ा कोई जहरीला पदार्थ चूरन समझ कर चाट लिया। जिससे उनकी हालत बिगड गई है। परिजनों को पता चला तो कोहराम मच गया है। आनन-फानन में चारों मासूम बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से चारों मासूम की हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव मुडिया धुरेकी में सुबह दस बजे के आसपास सईद का चार वर्षीय पुत्र जैद और दो वर्षीय पुत्री अनबिया वही गांव निवासी राकेश की तीन वर्षीय पुत्री संध्या व डेढ वर्षीय पुत्र रामा खेल रहे थे। बताते है कि इस दौरान गेंहू बाहर पड़े थे। गेंहू में कोई जहरीला पदार्थ पड़ा था। चारों बच्चों ने चूरन समझ कर चाट लिया।
हादसे का पता परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी बिसौली पर तैनात डाॅक्टर मुरलीधर आर्य का कहना है कि चारों बच्चों को संदिग्ध हालत में विषाक्त पदार्थ खाने की बात परिजनों बताई प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा वेदपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जाच पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद ही साफ होगा कि बच्चों ने क्या खाया है
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers