प्रयागराज: पिछले साल 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े वकील उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनर्स की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हुई थी। उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद गैंग के ऊपर लग। इस मर्डर केस से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। कुछ दिन पहले प्रयागराज में पकड़े गए अतीक अहमद के गुर्गे बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद ने बल्ली पंडित को भी उमेश पाल की हत्या से पहले हुई मीटिंग में शामिल किया था। प्लान के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों पर हमला नहीं किए जाने की बात तय हुई थी। उनकी आंख में मिर्च स्प्रे डालकर उन्हें अलग कर देना था पर ऐसा हो नहीं पाया।
बल्ली पंडित के मुताबिक, सुरक्षा कर्मियों को अलग-थलग करने के बाद उमेश पाल को धूमनगंज नहीं बल्कि धोबी घाट चौराहे पर ठिकाने लगाने की योजना थी। कचहरी से लौटते हुए उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर घेरकर मौत के घाट उतारने का प्लान था। इस प्लान के फेल हो जाने के बाद दूसरा प्लान बनाया गया था। यह काम अतीक ने उसे सौंपा था। बताया जा रहा है कि जेल में बंद अतीक के बेटे ने ऑनलाइन मिर्च स्प्रे का आर्डर किया था। उसकी ऑनलाइन शॉपिंग अकाउंट हिस्ट्री में इसका सबूत भी मिला है।
साबरमती जेल में बंद अतीक से फोन पर की थी बात
बल्ली पंडित ने बताया कि वह उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हुई मीटिंग में शामिल हुआ था। अतीक अहमद के नौकर राकेश ने अपने फोन से उसकी बात उस समय साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से कराई थी। अतीक ने उसे उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने को कहा था। बल्ली का दावा है कि अतीक ने उससे बसपा विधायक राजू पाल पर भी हमला करवाया था पर वह बाल-बाल बच गए थे। इसके बाद अतीक अहमद ने 2005 में राजू पाल हत्याकांड की साजिश रची थी। हालांकि राजू पाल की हत्या से करीब 25 दिन पहले ही बल्ली एक अन्य मामले में सरेंडर कर जेल चला गया था। गौरतलब है कि गत 27 मार्च को खुल्दाबाद थाना पुलिस ने बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी को चकिया से बम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे बालू गिट्टी कारोबारी श्याम पाल से दो लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers