सीसीटीवी की निगरानी में मतदान की तैयारियां पूरी, साढे नौ हजार मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 28 पदों के लिए 206 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में |
बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। मंगलवार देर रात तक हाईकोर्ट मैदान में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं। बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस वर्ष के चुनाव में लगभग साढ़े नौ हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मतदान शाम के बाद मतपेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन के कार्यालय में रखा जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी वीएम जैदी, चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव, आरसी सिंह, वशिष्ठ तिवारी, चंदन शर्मा और प्रभाकर अवस्थी ने बताया कि अधिवक्ताओं को मतदान के लिए पूरी ड्रेस में हाईकोर्ट बार के आई कार्ड के साथ आना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। मतदान के लिए 16 प्रवेश बूथ व इतने ही प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। एक बूथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं, 30 वर्ष से अधिक की सदस्यता वाले वकीलों और महिला अधिवक्ताओं के लिए होगा। अन्य 15 बूथों में सामान्य मतदाता अधिवक्ता अल्फा वेटिकली मतदान कर सकेंगे। प्रत्येक बूथ में मतदान के लिए दो दर्जन से ज्यादा केबिन बनाए गए हैं, जहां बैठकर वकील अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट दे सकेंगे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव मतदान व्यवस्था पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वकीलों को मतदान के लिए अपने पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी साथ में लानी होगी ।
इस वर्ष चुनाव में 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 206 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष के पांच, संयुक्त सचिवों के चार और कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पद शामिल हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers