एशिया के सबसे बड़े बार एसोसिएशन का 3 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव में वकीलों की सरगर्मी बढ़ गई है। रविवार को हाईकोर्ट में अवकाश रहने के चलते वकीलों की एक सभा सम्पन्न हुई। इस सभा में अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने एक सभा आयोजित किया। वकीलों की यह मीटिंग इलाहाबाद लायर्स एसोशिएशन के बैनर तले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।
इस सभा में हाईकोर्ट बार एसोशिएशन के चुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बार एसोसिएशन के सदस्यों के हित में तथा न्यायहित में इलाहाबाद लायर्स एसोशिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के कैन्डिडेचर पर विस्तार से विचार किया। सभी सदस्यों की सहमति अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल तिवारी के समर्थन में व्यक्त की गयी। ज्यादातर वरिष्ठ सदस्यों का कहना था कि वर्तमान समय में अनिल तिवारी ही अध्यक्ष पद के लिये सबसे योग्य, कर्मठ एवं उपयुक्त उम्मीदवार है एवं अधिवक्ता हित में हमेशा उन्होंने कार्य किया है।
एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अनिल तिवारी पर विश्वास जताया तथा कहा कि अधिवक्ताओं के हित में वह हमेशा खरे उतरेंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम ने की एवं संचालन इलाहाबाद लायर्स एसोशिएशन के सचिव अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार,अशोक मेहता भी विशेष रूप से आमंत्रित थे। हाईकोर्ट के कई वरिष्ठ अधिवक्तागण भी बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित थे। सभी लोगों ने विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल तिवारी को समर्थन देने की घोषणा की।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मेहता, वरिष्ठ अधिवक्ता पी के जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश गोस्वामी, एचआर मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता जे नागर, जी एस मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंघल एवं अधिवक्तागण वी के मिश्रा, ईशिर श्रीपत, हर्ष कुमार आनन्द, अतिप्रिया गौतम, देवेश मिश्रा, शुभम् त्रिपाठी, अनुरा सिंह, मंसूर आलम, के एम एस यादव, मोहम्मद परवेज, प्रशान्त शुक्ला, गौरव बिसेन, अम्बरीश चटर्जी, मोहित सिंह, अम्बुज मौर्या, माघव पाण्डेय, दिव्य ज्योति, शिशिर कुमार, राजनारायण, मोहित विश्वकर्मा, कैलाश पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, अंकित आनन्द, आनन्द मिश्रा, अरविन्द त्रिपाठी, कौशल पाण्डेय, प्रत्यूष श्रीवास्तव, ज्ञान शुक्ला, वैष्णवी श्रीवास्तव, तेजस बधावन, संध्या तिवारी, रिषभ केशरवानी, अभिषेक कुमार, प्रशान्त मिश्रा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers