➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी अनुपालन, सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट संचालित, अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए, अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए, 3816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए, निरोधात्मक कार्यवाही में 12,54,167 लोग पाबंद किए, पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र सीज., 2694 कारतूस, 6 किलो विस्फोटक और 124 बम बरामद.
➡मैनपुरी - पिस्टल,रिवाल्वर, राइफल के साथ दबंगों की फोटो वायरल, कई मुकदमे दर्ज होने के बावजूद पुलिस पकड़ से दूर कुलदीप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने 14 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया था मुकदमा, दो मुकदमे दर्ज होने के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर आरोपी, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दी दबिश,आरोपी फरार, अवैध असलहे के साथ फोटो खिंचवा रहे आरोपी, किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर का मामला.
➡बांदा- मुख्तार का शव लेकर एंबुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना, बांदा से शव लेकर एम्बुलेंस गाजीपुर के लिए रवाना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शव गाजीपुर ले जाया जा रहा, एम्बुलेंस के आगे-पीछे पुलिस-प्रशासन की 26 गाड़ियां, 40 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला, काफिले में 2 एंबुलेंस और 2 वज्र वाहन भी शामिल, बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते प्रयागराज में होगी एंट्री, कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही में होगी एंट्री, भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा काफिला, परिवार के लोगों की गाड़ी काफिले के बीच में चल रही, काफिले के साथ उमर अंसारी, निकहत अंसारी मौजूद
➡कन्नौज- दबंगों ने महिला पर किया जानलेवा हमला, उधारी मांगने पर दबंगों ने महिला को पीटा, महिला के बेटे को भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव का मामला.
➡वाराणसी- पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित हेरोइन की तीनों करते थे तस्करी, कैमूर से हेरोइन लाकर वाराणसी में करते थे तस्करी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार, 60 लाख रुपए की 268.47 ग्राम हेरोइन बरामद , बड़ागांव थाना पुलिस ने तस्करों को किया गिरफ्तार.
➡जालौन- लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी के साथ बूथों का किया निरीक्षण, बूथों पर बिजली,पानी,शौचालय की उचित व्यवस्था के दिए निर्देश, लोगों को जागरूक करते हुए अधिक मतदान करने की अपील की, जालौन के कोंच ब्लॉक के बूथों का किया निरीक्षण.
➡बदायूं - गाली गलौज का विरोध करना मां बेटी को पड़ा भारी, मोहल्ले के ही 4 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने मामले की तहरीर बिल्सी पुलिस को दी, घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बिल्सी CHC भेजा , बिल्सी पुलिस ने 2 लोगों पर की 151 की कार्रवाई, बिल्सी नगर के मोहल्ला नंबर दो का मामला.
➡कानपुर- तीसरी बार दो पक्षों में चले लाठी डंडे धारदार हथियार, पुलिस पर वसूली कर मामले को रफा दफा करने के आरोप, दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल, दोनों पक्षों ने थाने पहुंच कर दिया लिखित शिकायती पत्र, सजेती थाना क्षेत्र के जरैला गांव का मामला.
➡लखनऊ- महिला को बंधक बनाकर लूट का मामला, लूट में शामिल 4 शातिरों की हुई गिरफ्तारी, नकाबपोश बदमाशों ने कैश,ज्वैलरी लूटी थी, गुफरान सलीम,करन रावत की गिरफ्तारी, करन गौतम और जियाउद्ददीन भी अरेस्ट, पुलिस ने तमंचा और कारतूस किए बरामद , मदेयगंज इलाके के तुलसी विहार का मामला
➡उन्नाव- सपा राष्ट्रीय सचिव अन्नू टंडन का बड़ा बयान, मुख्तार अंसारी की मौत पर दिया बड़ा बयान, अन्नू टण्डन ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुःख, मुख्तार की मौत को साजिश बता आरोपों का किया समर्थन, उनकी फितरत अच्छी थी इसकी बात नहीं हो रही- अन्नू टंडन, मुख्तार अंसारी एक हिंदुस्तानी थे- अन्नू टण्डन, एक हिंदुस्तानी के साथ ऐसा हो रहा- अन्नू टण्डन, स्वभाविक है सब लोग उनके साथ खड़े हैं-अन्नू टण्डन, गठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया बयान
➡संभल- छात्र को शिक्षामित्र ने जमकर पीटा, छात्र की गेंद लेने को लेकर पांचवी के छात्र को पीटा, शिक्षामित्र की पिटाई से छात्र हुआ गंभीर घायल, छात्र के परिजनों ने शिक्ष मित्र के खिलाफ तहरीर दी, जुनावई के गांव मेंगरा के प्राथमिक विद्यालय का मामला
➡संतकबीरनगर- रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, जेई को एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट, बिल सही करने के नाम 50 हजार की रिश्वत ली, शिकायतकर्ता की शिकायत पर टीम ने की कार्रवाई, खलीलाबाद कोतवाली के गोला बाजार का मामला
➡मैनपुरी - दबंगों ने दलित प्रधान प्रतिनिधि से मांगी रंगदारी, पीड़ित ने मना किया तो जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने मैनपुरी एसपी से लगाई न्याय की गुहार, प्रधान प्रतिनिधि से एक लाख की मांगी थी रंगदारी, 19 मार्च को बेवर थाने पर दी तहरीर,कार्रवाई नहीं, दबंग राजपाल यादव, नेत्रपाल यादव ने धमकाया, ग्राम पंचायत रायपुर का प्रधान प्रतिनिधि है संदीप, थाना बेबर क्षेत्र के ग्राम रायपुर नग़ला का मामला
➡शामली- अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, कंडेला के जंगलों में बनाये जा रहे थे अवैध असलहे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया भंडाफोड़, मौके से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से बने अधबने तमंचे बरामद किए, शामली के गांव कंडेला से पकड़ी तमंचा फैक्ट्री
➡सीतापुर - नदी किनारे धधक रही अवैध शराब की भट्ठी, शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, रोज तैयार की जा रही सैकड़ों लीटर अवैध शराब , शराब बनाने के लिए गन्ने की फसल नष्ट कर रहे दबंग, महिला किसान की शिकायत पर दबंगों ने धमकाया, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे जिम्मेदार, पिसावां थाने के पेंदारी गांव का मामला
➡देवरिया- घर से गायब युवती का गंडक नदी में तैरता मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, मझौली राज कस्बे की रहने वाली बतायी जा रहीं युवती, सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नदावर घाट का मामला.
➡कानपुर- शहर के आवारा डॉग बने विवाद का कारण, डॉग को भगाने पर दो पक्षों में हुआ विवाद, गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक इलाके का मामला.
➡सीतापुर - मुख्तार की मौत के बाद सीतापुर जेल पहुंचा प्रशासन, आज़म खां की बैरक सहित अन्य बैरकों की हुई पड़ताल, जिला जज सहित डीएम-एसपी ने खंगाली आजम की बैरक, मुख्तार की मौत के बाद जिला प्रशासन ने जाना आज़म का हाल.
➡हरदोई - पत्नी के प्रेमी से परेशान पति ने पुलिस से लगाई गुहार, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को था बुलाया, समझौता न होने पर पुलिस ने प्रेमी का शांतिभंग में किया चालान, प्रेमी के चालान की जानकारी पाकर महिला ने खाया जहर, महिला का ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है इलाज, संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡कानपुर- मुख्तार अंसारी की मौत पर स्वामी प्रसाद का बयान, मुख्तार अंसारी की मौत स्वाभाविक नहीं है- मौर्य, हत्या की आशंका का आरोप सच साबित हुआ-मौर्य, परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई थी-मौर्य, ये साजिशन हत्या प्रतीत होती है-स्वामी प्रसाद मौर्य, उच्च न्यायालय के जज की देखरेख में जांच हो-मौर्य.
➡चित्रकूट- मुख्तार अंसारी का शव वाहन चित्रकूट पहुंचा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से गाजीपुर जाएगा काफिला, कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर ले जाया जा रहा शव, उमर अंसारी,निकहत अंसारी भी काफिले के साथ, 26 गाड़ियों का काफिला आगे-पीछे चल रहा , देर रात गाजीपुर पहुंचेगा मुख्तार अंसारी का शव.
➡फिरोजाबाद - सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का बयान, मुख्तार अंसारी की मौत की जांच होनी चाहिए-रामगोपाल, मुख्तार ने कोर्ट को तबीयत की जानकारी दी थी-रामगोपाल, उनके बेटों को मुख्तार से मिलने नहीं दिया-रामगोपाल, जेल में जाकर किसी भी को मारा जा सकता है?-रामगोपाल, सरकार ने मुख्तार की मौत पर धारा 144 लगा दी-रामगोपाल, सामान्य मौत पर जनता में आक्रोश होता है क्या-रामगोपाल.
➡दिल्ली- 31 मार्च को रामलीला मैदान में बड़ी रैली, इंडिया गठबंधन के नेता रैली में शामिल होंगे, आम आदमी पार्टी को रैली की अनुमति मिली, कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे, शरद पवार,उद्धव ठाकरे, संजय राउत भी शामिल होंगे, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली में शामिल होंगे, तेजस्वी यादव, डेरेक ओ ब्रायन,चंपई सोरेन पहुंचेंगे, कल्पना सोरेन, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य पहुंचेंगे, पंजाब सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
➡दिल्ली- चंद्रशेखर आजाद को मिली Y प्लस सिक्योरिटी, भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को Y+ सिक्योरिटी , चंद्रशेखर के साथ CRPF के कमांडो,PSO तैनात रहेंगे, सुरक्षा दस्ता 24 घंटे चंद्रशेखर की सुरक्षा में तैनात रहेगा, नगीना से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं चंद्रशेखर, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया.
➡दिल्ली - 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा 'भारत रत्न', राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू भारत रत्न से सम्मानित करेंगी, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान, लालकृष्ण आडवाणी को घर जाकर सम्मानित करेंगी, लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य को देखते हुए निर्णय, PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे साथ मौजूद
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers