बीएसपी से बाहर किए गए दानिश अली बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दानिश अली वही सांसद हैं जिनके लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद दानिश अली को बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दानिश अली ने कहा, आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ़ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं। अपनी भविष्य की राजनीतिक यात्रा के लिए मैंने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का यह अहम फैसला लिया है।
दानिश अली बीते लोकसभा चुनाव में बीएसपी की टिकट पर अमरोहा से सांसद बने थे। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने बीती दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दानिश अली को निलंबित कर दिया था। उस समय से ही दानिश अली के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जारी थीं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers