लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) ने चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव कराने का एलान किया। उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान होगा।
पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग
तीसरे चरण में सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आवंला और बरेली में 7 मई को वोटिंग
चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में 13 मई को वोटिंग
पाँचवें चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, क़ैसरगंज और गोण्डा में 20 मई को वोटिंग
छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर एयर भदोही में 25 मई को वोटिंग
सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाज़ीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers