सरायइनायत इलाके में एक वनवासी किशोरी के साथ ट्रैक्टर चालक ने दुष्कर्म किया। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद किशोरी डरी-सहमी है। मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव से भट्ठे से ट्रैक्टर पर ईंट लेकर ट्रैक्टर चालक दो वनवासी किशोरियों के साथ भदोही जिले के सुल्तानपुर गांव गया था।
आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी भदोही के चंदापुर गांव में खड़ी कर दी। इसके बाद दोनों किशोरियों को बाइक पर बैठाकर सरायइनायत इलाके में ले आया। उसने रास्ते में जंगीगंज में एक ढाबे पर किशोरियों को जबरन शराब भी पिलाई। किशोरियों के डेरे के पास रात 11 बजे चालक ने एक किशोरी को झाड़ी में खींच ले गया और दुष्कर्म किया। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
किशोरी डेरे पर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। घटना के दूसरे दिन किशोरी ने हनुमानगंज बाजार में आरोपी चालक को पहचान लिया तो उसके परिजनों ने ट्रैक्टर रोककर चालक की पिटाई कर दी। इसी बीच मौका पाकर वह ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को थाने उठा लाई। बृहस्पतिवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जगलाल उर्फ कल्लू निवासी दरवांसी, थाना कोइरौना, भदोही के खिलाफ दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट व धमकी की धारा में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार राय ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers