सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के लागू हाेने के बाद पहले जुमे पर कड़ी चौकसी बरती गई। धर्मस्थलों के बाहर पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात रही। अफसर खुद लगातार अधीनस्थों के संपर्क में बने रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे।
सीएए को लेकर पहले ही हाईअलर्ट जारी किया गया था। खासतौर से पुराने शहर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस के साथ ही स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी सक्रिय किया गया था, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना फौरन मिल सके। शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले ही पुराने शहर के जीटीबी नगर, कोतवाली, नखास, अटाला, मिन्हाजपुर समेत अन्य इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई। इन इलाकों में स्थित धर्मस्थलों के बाहर संबंधित थानों की फोर्स के साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई।
थाना प्रभारियों के साथ संबंधित एसीपी भी लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे। कोतवाली में एसीपी मनोज कुमार सिंह मयफोर्स क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे। पुलिस अफसरों ने धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की और शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग की अपेक्षा की। एसीपी कोतवाली ने बताया कि जुमे की नमाज सकुशल अदा की गई। शांति व्यवस्था कायम है। कहीं से किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली।
सीएए लागू होने के बाद पहली जुमें की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन रहा एलर्ट
सीएए लागू होने के बाद पहली जुमें की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में रहा। सिरसा, मेजारोड, मेजा खास, अमिलिया कला सहित कई जगहों पर स्थित मस्जिदों में जुमें की नमाज शुरू हुई तो वहां पर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। सिरसा में एसडीएम जयजीत कौर मिश्रा, एसीपी रवि कुमार गुप्ता, मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित कई दरोगा मुस्तैद रहे। वहीं कस्बों एवं चौराहों पर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि जुमें की नमाज को लेकर कस्बों एवं चौराहों पर एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जुमें की नमाज सकुशल संपन्न कराई गई।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers