कांशीराम की जयंती पर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिये बसपाइयों ने लिया संकल्प , बहुजन समाज को शासक और हुक्मरान बनाने के लिये बसपा ने कसी कमर |
प्रयागराज। बहुजनों में सत्ता की भूख पैदा करने वाले, सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत, दलितों, पिछड़ों, वंचितों एवं शोषितों के मसीहा, बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक, महान समाज सुधारक एवं राजनीतिज्ञ, बहुजन नायक मान्यवर साहेब श्री कांशीराम की 90 वीं जयंती पर उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये मम्मफोर्डगंज स्थित बसपा के मण्डल कार्यालय पर जयंती समारोह का भव्य आयोजन जिलाध्यक्ष आरबी त्यागी की अध्यक्षता में किया गया।
प्रयागराज एवं मिर्जापुर मण्डल के मुख्य जोन प्रभारी डा. अशोक गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि बहुजनों को पशुवत जिन्दगी से इंसानियत की जिन्दगी के साथ साथ उन्हें मान सम्मान व स्वाभिमान दिलाने वाले डा. अम्बेडकर के बाद उस रुके हुये कारवां को आगे ले जानें वाला कोई महापुरुष थे तो साहब कांसीराम थे। महापुरुष ही ऐसे होते हैं जिनके न होने से करोड़ों-अरबों लोगों की ज़िंदगी हज़ारों साल तक प्रभावित होती है। ऐसे ही एक महापुरुष थे मान्यवर श्री कांसीराम साहब जिनकी कमी आज भी दलित पिछड़ा वंचित समाज उनकी कमी महसूश कर रहा है।
गौतम ने आगे बताया कि मान्यवर साहब कांशीराम कहते थे कि जिस समाज की गैर राजनैतिक जड़े मजबूत नहीं होती उस समाज की राजनीति कभी भी मजबूत नहीं होती। राजनीति सत्ता के लिये होती है और सत्ता बिना संघर्ष के नहीं मिलती। बहुजन समाज ही इस देश की शासक और हुक्मरान कौम रही है। कांशीराम साहब कहते थे कि इस देश में बैलट पेपर से सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन आ जायेगा तो आप अपने को धोखे में रख रहे है। हमे राजपाट तो बैलट से लेना है परंतु तैयारी बुलेट की रखनी है...मुट्ठी भर लोग अगर लाठी डंडे का या असंबेधनिक तरीका अपनाते है तो उसका जबाब बहुजन समाज को देने के लिये तैयार रहना होगा।
गौतम ने आगे बताया कि मान्यवर कांशीराम कहते थे की जब जब बहुजन समाज कामयाबी की ओर बढ़ेगा तब मनी, माफिया और मिडिया आपके रस्ते में चट्टान की तरह खड़ा नजर आयेगा। तब आपको अपनी बुध्दिमत्ता से उन चट्टानों को चीरते हुये अपनी सफलता की मंजिल तक पहुँचना हैं और बाबा साहब का अधूरा सपना पूरा करना हैं और भारत का हुक्मरान व शासक बनना हैं। महापुरुषों का सपना बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाकर ही पुरा किया जा सकता है।
कुशल संचालन प्रवीण भारती, जयंती समारोह में मोहम्मद चांद अकरम, राजेश पासी, बाबूलाल भंवरा, पूर्व विधायक राजबली जैसल, अमिता अम्बेडकर, घनश्याम पटेल, विजय सरोज, प्रेम चन्द्र निर्मल, राजनाथ पाल, अशोक बिंद, चिन्ता मणि वर्मा, मोहम्मद कादिर, रामकुमार कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे। समारोह में रामबृज गौतम, परमानन्द, राजकुमार पाल, शिव बरन पासी, राजेन्द्र दिवाकर, प्रेम चन्द्र, शेष नाथ पासी, अभय राज सिंह, सूर्य बली पासी, रविन्द्र गौतम पप्पू, मोहम्मद शाहिद, अमित आनन्द मिश्र, अनिल सोनकर, गुड्डू निषाद, मुन्नी लाल, राकेश पासी बड़ा घराना, अभिषेक गौतम, गुलाब चन्द्र चौधरी, देवीचरण कुशवाहा, निर्मल कुमार, राजदेव, टीकेश गौतम, अतुल कुमार टीटू, श्याम लाल चौधरी, केएल प्रजापति, जंग बहादुर मौर्या के साथ हजारों लोग उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers