कौंधियारा थाना क्षेत्र के पंडित का पुरवा गांव में सोमवार दोपहर चोरों ने वित्त एडीएम के सूने घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों का सामान पार कर दिया। सात लाख नकदी समेत आभूषण और कपड़े उठा ले गए। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पंडित का पुरवा गांव जारी पुलिस चौकी से ढाई किलोमीटर दूर है। यहां के रहने वाले सूर्यकांत त्रिपाठी मेरठ में एडीएम वित्त के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार यहीं रहता है। उनके परिजनों के अनुसार सोमवार दोपहर सभी घरवाले घर में ताला लगाकर गांव के बाहर बन रहे नए मकान में खाना खाने चले गए। इस बीच सूने घर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और करीब सात लाख रुपये नकद, आभूषण व कपड़े चोरी कर ले गए।
शाम को जब घर के लोग वापस आए तो देखा अलमारी का ताला टूटा है और बैग में रखे गहने व नकदी गायब है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। एडीएम के भाई रविकांत त्रिपाठी ने कौंधियारा थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने परिजनों और गांववालों से बातचीत कर चोरों का पता लगा रही है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers