हड़िया प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा प्रमुख बहन मायावती के निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा हड़िया के सेक्टर बिगहिया के बूथ बिगहिया में विधानसभा के सेक्टर अध्यक्ष श्याम लाल गौतम की अध्यक्षता में कैडर बैठक आयोजित की गई है।
जिला अध्यक्ष आरबी त्यागी और जिला कार्यकारिणी के सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है जबकि बीजेपी और कांग्रेस पूंजीपतियों के बदौलत राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त है। संविधान की बदौलत देश व प्रदेश में भाईचारा कायम है जिसका श्रेय संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर को जाता है। त्यागी ने आगे बताया कि भारतीय संविधान न केवल इंसान अपितु पशु-पंछियों तथा पेड़-पौधों को भी सुरक्षा प्रदान करता है। बहुजन समाज पार्टी निष्ठावान और हर प्रकार से मजबूत प्रत्याशी को ही लोकसभा चुनाव में उतारेगी और पूरी ताकत के साथ प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट जीतकर परचम लहरायेगी। हुक्मरान बनने के लिए बसपा प्रमुख को अपना एकमात्र नेता मानकर हाथी को वोट देना होग और देश का प्रधनमंत्री बनाना होगा।
पूर्व राज्य मंत्री रामरक्षा चमार व राकेश पासी बड़ा घराना बतौर विशिष्ट अतिथि ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से जी जान से जुटकर लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस कर जनता के बीच जाकर बीएसपी व बहन मायावती जी के सन्देश को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करे। नेता द्वय ने आगे बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की सरकार की नीतियां जन विरोधी है। मौजूदा हुकूमत सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचकर रोजगार के अवसर समाप्त कर पूंजीपतियों के हाथों खेल रही है।बहुजन समाज पार्टी बाबा साहेब व मान्यवर काशीराम के अधूरे सपनो को पूरा करके सर्वसमाज के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। महापुरुषो के सपनों को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती ही प्रधानमंत्री बनकर ही पूरा कर सकती है।
कैडर बैठक में केएल प्रजापति, नंदलाल बिंद, रंजीत पासी, डा. प्रेम चन्द्र गौतम, राजकरन बौद्ध, उदय राज गौतम, पंचलाल पासी, फूल चन्द्र वर्मा, राम चन्द्र पासी, सतीश चन्द्र गौतम, फूल चन्द्र पासी, अजय कुमार गौतम, शोभनाथ गौतम, अनंत लाल पासी, गुड़िया देवी, अशोक कुमार, कल्लू मिस्त्री, साधू वर्मा, असर्फी लाल, राज बहादुर, विजय कुमार के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers