➡लखनऊ- CAA नोटिफिकेशन पर डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान,CAA की संभावना व्यक्त की जा रही थी- डीजीपी,इसको लेकर हमने वृहद तैयारी की थी - डीजीपी,पहले से ही अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था,पीस कमेटी,धार्मिक लोगों से लगातार वार्ता की गई है,इस कानून से किसी की नागरिकता जानी नहीं है-डीजीपी,इससे किसी को नागरिकता देने का काम किया जाएगा ,सभी धार्मिक नेताओं ने पॉजिटिव टिप्पणी की है-डीजीपी,कानून व्यवस्था को लेकर हम काम कर रहे हैं-डीजीपी,हमारे पास तकनीकी संसाधन है ड्रोन कैमरे हैं-डीजीपी,कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है-डीजीपी,हमारी टीम फील्ड में काम कर रही है - डीजीपी,गड़बड़ी करने की कोशिश करने पर कार्रवाई होगी-डीजीपी.
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने जल जीवन मिशन की समीक्ष की, प्रदेश के 2.12 करोड़ परिवारों को शुद्ध पेयजल- सीएम, मोदी की गारंटी है हर घर नल से जल-सीएम योगी, गर्मी में न हो पेयजल की समस्या- सीएम योगी, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए हों विशेष प्रबन्ध-सीएम योगी, तय समय सीमा के भीतर पूरा हो जाये काम-सीएम, 'परियोजना से खराब हुई रोड की तत्काल कराएं मरम्मत'.
➡लखनऊ-परिवहन की बसों में लगेंगी लाइव ट्रेकिंग, कंट्रोल रूम से 24 घंटे बसों की होगी निगरानी, किसी आकस्मिकता की स्थिति में जानकारी मिलेगी , तत्काल सहायता पहुंचाने में मिलेगी मदद , बसों में पैनिक बटन दबाने से जानकारी मिलेगी.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, लिव इन में रह रही विवाहिता को हाईकोर्ट से झटका, सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल याचिका खारिज हुई, बगैर तलाक विवाहिता लिव इन में नहीं रह सकती-HC, ऐसे रिश्तों को मान्यता देने से अराजकता बढ़ेगी-HC, कासगंज की याची पूजा की याचिका को खारिज किया, याची और उसके लिव इन पार्टनर पहले से शादीशुदा है, याची का अपने पहले पति से अभी तलाक नहीं हुआ है, तथ्यों को सुनने के बाद HC का सुरक्षा देने से इंकार , याचिकाकर्ता पर 2 हजार का जुर्माना भी HC ने लगाया, जस्टिस रेनू अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.
➡महोबा-अवैध खनन, अवैध ब्लास्टिंग में 4 मजदूरों की मौत, पहाड़ में विस्फोट में 4 की मौत, 8 मजदूर मलबे में दबे, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी हैं, खनिज अधिकारी आरबी सिंह की बड़ी लापरवाही आई सामने, महोबा में अवैध ब्लास्टिंग का लंबे समय से खेल चल रहा, कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास की घटना.
➡रायबरेली-आईडीटीआर मोटर ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वर्चुअली उद्घाटन किया, मोटर ट्रेनिंग की लागत करीब 20 करोड़ बताई जा रही.
➡वाराणसी-माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बढ़ सकती है मुश्किलें, असलहा लाइसेंस में धोखाधड़ी का मामला, थोड़ी देर बाद MP-MLA कोर्ट सुना सकता है फैसला, 36 साल पुराने बंदूक के फर्जी लाइसेंस से जुड़ा मामला, बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेगा मुख्तार, इस केस में अब तक 10 लोगों की हो चुकी है गवाही.
➡अमेठी- मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की पहल,जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम में हुआ बदलाव,कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का का नाम जायस सिटी,जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरू गोरखनाथ धाम हुआ,बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस हुआ,मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिका धाम हुआ,निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा बिजली पासी,अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम,वारिसगंज हाल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान हुआ,फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम हुआ.
➡मैनपुरी -दबंग ने गुंडागर्दी के बल पर आम रास्ता किया बंद , पीड़ित ने तहसील दिवस भौगांव में की थी शिकायत , दबंग मदनलाल, बबलू करते हैं जमीनों पर कब्ज़ा, आम रास्ता रोक कर बेचना चाहता बेशक़ीमती ज़मीन , पीड़ित ने एसपी दफ़्तर पहुंच न्याय की गुहार लगाई , भू माफिया पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा , थाना भौगांव के गांव भैसरोली का पूरा मामला.
➡संतकबीरनगर -SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर संतकबीरनगर पहुंचे, दीघा गांव मृतक नंदनी राजभर के घर पहुंचे ओपी राजभर, मृतक के परिजनों से मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने की मुलाकात, SBSP की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हुई थी हत्या, कोतवाली क्षेत्र के दीघा में हुई थी वारदात.
➡जालौन- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं,ट्रक में बुरी तरह फंसे रहे ड्राइवर और क्लीनर,सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू में जुटी,रेस्क्यू कर रही जेसीबी, एम्बुलेंस भी हुई क्षतिग्रस्त,अस्पताल पहुंचने से पहले ही क्लीनर की हुई मौत,ड्राइवर गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया,जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घटना.
➡हमीरपुर-सड़क निर्माण की मांग को लेकर फिर अनशन शुरू, ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे, गऊघाट छानी ग्राम पंचायत से परसदवा डेरा की खस्ताहाल सड़क , ग्रामीणों को आवागमन में करना पड़ता मुसीबतों का सामना, मांगे पूरी न होने पर लोकसभा चुनाव का भी करेंगे बहिष्कार, हमीरपुर जिले के मौदहा विकास खंड क्षेत्र का मामला.
➡कौशाम्बी- पेड़ में व्यक्ति का शव लटका देख मचा हड़कंप,पड़ोसियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप,कल शाम दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,मृतक पर नाबालिग को छेड़ने का था आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,मंझनपुर थाना के देवखरपुर गांव का मामला.
➡बस्ती- सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत, नंदिनी की हत्या को लेकर बोले ओपी राजभर , जल्द ही बाबा का चलेगा बुलडोजर-राजभर, ‘सपा, बसपा की रहनुमाई करने वाले अभी भी कुर्सी पर काबिज, CAA पर ओम प्रकाश राजभर का बयान, विपक्ष का काम है विरोध करना-राजभर, कांग्रेस क्यों नहीं लायी CAA - ओपी राजभर, यूपी में 80 के साथ एनडीए जीत दर्ज करेगी-राजभर, देश मे 400 पार के साथ जीत होगी-ओपी राजभर.
➡मेरठ - दारासिंह प्रजापति की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर, बिना अप्रूवल के कृषि भूमि पर बन रही थी कॉलोनी, दारासिंह प्रजापति के खिलाफ दर्ज हैं दो मुकदमे, अवैध कॉलोनी के माफिया हैं दारा सिंह प्रजापति, पहले भी कई कॉलोनियों पर चला है बुलडोजर, मेरठ में किला रोड़ पर प्राधिकरण की कार्रवाई.
➡हरदोई - संडीला कस्बे में लग रहे जाम का मामला, सड़क पर खड़े हो रहे है दो, चार पहिया वाहन, सड़क पर वाहन खड़े होने से लगता है जाम, प्रभारी निरीक्षक ने लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र, सड़क किनारे फुटपाथ निर्माण कराने की उठाई मांग, मिट्टी कटने से फुटपाथ की जगह बनी सड़क किनारे खाई, खाई बनने से सड़क पर खड़े हो रहे वाहन.
➡वाराणसी- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, फर्जी शस्त्र मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को दोषी ठहराया, एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला.
➡गाजीपुर- हाईटेंशन तार से हुए बस हादसे का मामला, बिजली विभाग के निलंबित अधिकारियों पर FIR, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने कल किया था निलंबित, XEN ,SDO और JE को किया था निलंबित, मरदह थाने में चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मरदह थाने के महाहर धाम के पास हुआ था हादसा.
➡हरियाणा-नायब सैनी हरियाणा के सीएम होंगे, विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए नायब सैनी, शाम 5 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह.
➡दिल्ली-देश में CAA लागू होने के बाद शाहीन बाग में अलर्ट, CAA लागू होने के बाद शाहीन बाग में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी, ड्रोन के ज़रिये पुलिस शाहीन बाग में नजर बनाए हुए है, दिल्ली पुलिस,RAF के जवान भी शाहीन बाग में तैनात हैं, CAA के खिलाफ 2019 में शाहीन बाग में प्रदर्शन हुआ था.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers