डॉ राकेश मिश्र जी के सामाजिक आयोजन से हम सब लें प्रेरणाः मणिकांत माहेश्वरी
दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरे वर्ष भी मेहुंती ने जीत दर्ज कराई
सतना 11 मार्च।डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मणिकांत महेश्वरी, विशिष्ट अतिथि विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश मिश्र का श्री वेंकटेश क्लब के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम अंग वस्त् , माता अन्नपूर्णा का दुर्लभ चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
तदुउपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ मिश्र ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतना जिले के गांव गांव में में प्रवास के दौरान हमने देखा कि गांव-गांव में वॉलीबॉल प्रैक्टिस के लिए नेट लगा हुआ है और वहां के युवा खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सेवा न्यास कार्य कर रहा है। हमारे गांव-गांव में प्रतिभाओं का अंबार लगा है। उन्हें उभरने का कार्य सेवा न्यास निरंतर कर रहा है। डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि सेवा न्यास द्वारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसी भाव से आपके द्वार- आपका अस्पताल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाई वितरण का कार्य चल रहा है।
सेवा न्यास के द्वारा विगत माह पूर्व उचेहरा विकासखंड की बिटिया ने राष्ट्रीय स्तर की सतना हाफ मैराथन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया और इंटरनेशनल टाइम लिमिट के पूर्व अपनी दौड़ को पूरा किया था, जिसका सेवा न्यास के द्वारा स्पोर्ट्स अकादमी नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। डॉ मिश्र ने आगे कहा कि सेवा न्यास पर्यावरण संरक्षण, महिला स्वच्छता एवं निशुल्क मेगा मेडिकल कैंप, खेल, युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
मेंहुंती टीम विजेता और चूंद की उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद राशि से किया सम्मानित
सेवा न्यास द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नगद राशि, प्रमाण पत्र भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपस्थित जन समुदाय को आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का चित्र भेंट किया गया और भगवान धन्वंतरि का महत्व भी बताया गया।
संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी ने कहा कि डॉ. राकेश मिश्र द्वारा किए जा रहे सामाजिक क्षेत्र में कार्यों के लिए मैं सदैव डॉ मिश्र जी के साथ में हूं। हम सब राकेश जी से प्रेरणा लेकर कार्य करें और हम सबको ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए।
खेलों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बनता है : सतीश सुखेजा
विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा की सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द बना रहता है।
डॉ मिश्र द्वारा किए जा रहे खेलों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
श्री वेंकटेश क्लब के सचिव रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि आज क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच में सतना जिले वालीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में लगातार दूसरे वर्ष भी मेहुंति ने जीत दर्ज कराई
श्री वेंकटेश क्लब के सचिव रवि शंकर द्विवेदी ने आगे बताया कि पूल ए बी सी डी पूल के सेमी फाइनल जीतने वाली टीम चूंद एवं मेहुती ने फाइनल मैच खेला।
जिसमें मेहुती के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
पहला मैच खुटहा एवं चंदई जिसमें खुटहा जीती।दूसरा घुनचिहाई एवं हिरौंदी
जिसमें घुनचिहाई जीती।
मेहुती एवं किटहा खेली जिसमें मेहुती जीती।चित्रकूट एवं घुनचिहाई में चित्रकूट जीती। चित्रकूट एवं मेहुती में जिसमे मेहुती जीती। पहला सेमी फाइनल वेंकटेश एवं चूंद जिसमे चूंद जीती।दूसरा सेमी फाइनल खुटहा एवं मेहुती खेली, जिसमें मेहुती जीती।
इनकी रही उपस्थिति
प्रदीप अवस्थी(स्टेशन मास्टर) वसीम खान, वरिष्ठ समाज सेविका राजकुमारी शुक्ला, विष्णु नारायण पांडे, श्रीमती मनीषा सिंह, रत्नेश पांडे पर्वतारोही, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णा पांडे, शिवानंद त्रिपाठी, बाबूलाल पांडे, अतुल सिंह, अजय द्विवेदी चंपारण जी, शिव मोहन सिंह जय प्रताप गुप्ता, सत्येंद्र सिंह , धीरेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, राम बेटा सेन, ललन सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, संजय शुक्ला, आनंद नारायण शुक्ला, प्रभात तिवारी, लाल कुशवाहा, आशीष तिवारी, केडी गौतम, वरुण शर्मा, राजीव व्यास, अजय मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, संजय सिंह, विजय सिंह पटेल, अनिल सैनी, शुभम माली, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers