हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन स्व मौलाना अमजद हुसैन नक़वी की याद में चार दिवसीय तबलीग़ी मजलिस के अंतिम दिन सुबह की पहली मजलिस को ज़ाकिर अलैबैत हसन ज़हीर साहब लखनऊ वहीं सांय 3 बजे होने वाली मजलिस को हुज्जतुल इस्लाम सय्यद मोहम्मद हुसैन हुसैनी साहब किबला मुज़फ्फरनगर ने खिताब करते हुए कुरआन व हदीस की रौशनी में मजलिस को खिताब किया। हैदर अब्बास बिट्टू ने मर्सिया पढ़ा ।बाद मजलिस गुलाब के फूलों से सजा शबीहे ताबूत इमाम हसन बरामद हुआ ।लोगों ने बोसा लेकर अक़ीदत का इज़हार किया। दरियाबाद की अंजुमन हाशिमिया ने ग़मगीन नौहा पढ़ा और मातम का नज़राना पेश किया ।आखरी दिन की अन्तिम मजलिस को सय्यद असद यावर साहब मुज़फ़्फ़रपुर बिहार ने खिताब फरमाया । चार दिवसीय तब्लीग़ी मजलिस में करबला के रौज़ो की शबीह के तोग़रे,अलम के पंजे आयतलकुर्सी ,ज़री और तरहां तरहां के दीनी मसले मसाएल की किताबों के स्टाल भी लगे थे जहां से महिलाओं ने तरहा तरहा की चीज़ो की खरीदारी भी कि । ज़्यादातर स्टाल लखनऊ से खास तौर पर यहां अपने स्टाल लगाकर लोगों को फराहम कराने के लिए व्यापारी हर साल आते हैं।इस मौके पर मौलाना आमिरुर रिज़वी , शफक़त अब्बास पाशा ,नासिर अब्बास शहवेज़ , डॉ क़मर आब्दी ,हसन नक़वी ,बाक़र नक़वी ,सैय्यद अज़ादार हुसैन ,मशहद अली खां , ज़िया अब्बास अर्शी ,यासिर सिब्तैन ,मक़सूद रिज़वी , ज़ुलक़रनैन आब्दी ,ज़व्वार हुसैन आब्दी ,वक़ार हुसैन रिज़वी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , हैदर शीलू ,ज़ामिन हसन ,अब्बास ज़ैदी ,शमशाद अब्बास ,दानिश मिर्ज़ा आदि शामिल रहे
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers