दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा मोजिज़नूमा में बज़मे मीर की ओर से आयोजित मौलाना आमिरुर रिज़वी की दूसरी किताब आयात ए मिदहत का आलिमेदीन व दानिशवरों ने विमोचन किया। डॉ नायाब बलियावी के संचालन में शेरो शायरी का दौर भी चला। बज़मे मीर के अध्यक्ष हसनैन मुस्तफाबादी की अध्यक्षता में किताब का रस्में इजरा किया गया साहित्यकारों व दानिशवरों ने इस किताब का बखान करते हुए कहा कि मौलाना आमिरुर रिज़वी में यह सलाहियत है कि उनहों इस किताब आयात ए मिदहत को लिखने में किस तरहा मदहे रसूल से लेकर पंजतन और दिगर पंजतन के खानवादे को शेरो शायरी में पिरोया। मौलाना आमिरुर रिज़वी के उस्ताद आज़म मेरठी ने अपनी तफसीली तक़रीर में जहां मौलाना की तारीफ कि वहीं उनके नज़्म के मजमूए को एक किताब में समोने के हुनर का बखान किया।मौलाना मोहम्मद अली गौहर ने कहा किताब में ऐसे मौज़ू को पिरोया गया है जिसमें आयात ए क़ुरआनी भी है जिसे पढ़ने से पहले बा वज़ू होना पड़ेगा। खतीबे अहलेबैत डॉ अशरफ़ अब्बास ,पत्रकार आमिर मुश्ताक मौलाना डॉ रिज़वान हैदर शायर डॉ क़मर आब्दी ने भी किताब के विमोचन पर इज़हार ए ख्याल बयान किया।किताब में मदहे रसूले अकरम ,निगाहे रब्बे अकबर गुल में खुशबू चांद में ये चांदनी है ,अमानत सुखन कुन का वह आमीन हुआ ,यह सारी कायनात है सदक़ा रसूल का ,तेरे हाथों पे यह देखा है करिश्मा ए अहमद ,परे है फिक्र अहले फिक्र से मिदहत मोहम्मद कि ,उफक़ पर आमना के आज ऐसा नूर चमका है के अलावा मदहे सिद्दीक़ ए अकबर ,मदहे शहंशाहे विलायत जनाब अमीर (स०उ०अ०) सहित अनेकों अईम्मा ए अतहार के मुनासिबत से दो सौ अड़तीस पेज की पूरी किताब आयात ए मिदहत में समोई गई है।विमोचन में मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर ,मौलाना मोहम्मद अली गौहर , मौलाना मोहम्मद अब्बास , मौलाना डॉ मुन्तजिर मेंहदी आज़मी , मौलाना अम्मार ज़ैदी ,हसनैन मुस्तफाबादी ,अशरफ़ अब्बास पप्पे ,डॉ रिज़वान हैदर ,आज़म मेरठी ,सैय्यद अज़ादार हुसैन ,रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी , एडवोकेट रज़ा हसनैन ,रज़ा अब्बास जैदी ,डॉ क़मर आब्दी ,शहंशाह सोनवी ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,फरीद रज़ा , हसनैन अख्तर , शफक़त अब्बास पाशा ,जावेद रिज़वी करारवी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,अरशद नक़वी ,सफी नक़वी ,अब्बास गुड्डू , मोहसिन रज़ा ,ज़फर रज़ा , रियाज़ मिर्ज़ा , ज़ीशान खान ,मुश्ताक आब्दी , कर्रार रज़ा रमीज़ ,वसी हैदर ,तबरेज़ अली , खुरासानी , शाहरुख मसीहउज़्ज़मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers