प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नमो एप पर 100 दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में पूरे देश में टाॅप 5 में स्थान बनाने वाली प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उपहार भेजा गया है। जिसे स्वीकार करते हुए पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नमो एप पर पूरे देश में 100 डे चैलेंज और ब्रांड एम्बेसडर मुहिम चलाया गया। जिसमें देश भर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके आधार पर पूर्व महापौर ने नमो एप विकली चैलेंज में पूरे देश में टाॅप 5 में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया। उसके बाद मंथली चैलेंज में पूरे देश में पांचवा स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एप की तरफ से भेजा गया विकसित भारत एम्बेसडर की डायरी, टी-शर्ट, कैप और बैंड पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्राप्त किया। पूर्व महापौर ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व बदलावों, सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है। भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है।
अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह पटेल जी, माननीय सांसद श्री बीपी सरोज जी, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री विद्यासागर सोनकर जी, लोकसभा प्रभारी श्री हरिओम मिश्रा जी, लोकसभा संयोजक डाॅ. अजय कुमार सिंह जी, क्षेत्रीय महामंत्री श्री संतोष पटेल जी, माननीय विधायक पिण्डरा श्री अवधेश सिंह जी, माननीय पूर्व मंत्री श्री जगदीश सोनकर जी, पूर्व विधायक डाॅ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह जी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में नमो एप पर 100 दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में पूरे देश में टाॅप 5 में स्थान बनाने एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ओर से उपहार प्राप्त हुआ। जिसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी व नमो एप टीम का हृदय से धन्यवाद।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers